/newsnation/media/media_files/2025/09/16/cm-yogi-2025-09-16-00-43-03.jpg)
cm yogi Photograph: (social media)
CM Yogi Janta Darbar: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जनता की समस्याओं को सीधे सुनने और उनका समाधान निकालने के लिए खास कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. इसे जनता दर्शन या जनता दरबार कहा जाता है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि आम आदमी को सरकारी ऑफिस में भटकना न पड़े और सीधे सीएम तक पहुंच सके. जनता दरबार में कोई भी नागरिक अपनी समस्या, शिकायत या अनुरोध लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से सीधे मिल सकता है. खास बात यह है कि सीएम खुद इन फरियादियों की बात ध्यान से सुनते हैं और कार्रवाई के निर्देश देते हैं.
अब सवाल यह उठता है कि क्या किसी को भी वहां जाने की इजाजत है. इसका रजिस्ट्रेशन किस तरह से होता है. किस तरह के डॉक्यूमेंट साथ ले जाने होते हैं. अगर आप भी अपनी समस्या को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहते हैं तो हम बताते हैं कि किस तरह से उनसे मिला जा सकता है.
जनता दरबार में फरियादी किस तरह से पहुंचे
जब सीएम लखनऊ में होते हैं तो जनता दरबार का आयोजन अकसर सीएम आवास पर होता है. जब सीएम गोरखपुर दौरे पर होते हैं तो जनता दरबार गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित किया जाता है. विशेष परिस्थितियों में जगह और दिन बदल सकते हैं. सीएम के जनता दरबार में पहुंचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट या स्थानीय प्रशासन से जानकारी लेने की आवश्यकता होती है. इस दौरान जनता दरबार का कोई एक फिक्स समय नहीं होता है. इस दोरान समय-समय पर जानकारी लेनी होती है. आप CM ऑफिस के फोन नंबर पर कॉल लगा सकते हैं. इसके साथ उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट या जनसुनवाई पोर्टल पर अधिसूचना देख सकते हैं.
ये रजिस्ट्रेशन का तरीका
सीएम योगी के जनता दरबार में कार्यक्रम वाले दिन सुबह जल्द कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. यहां पर रजिस्ट्रेशन काउंटर होता है. यहां पर आपकी जानकारी और शिकायत दर्ज होती है. इसके बाद एक टोकन या नंबर दिया जाता है. इससे आपकी बारी तय होती है. इसके साथ सीएम योगी का जनता दरबार में आने से पहले जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज की जाती है. जनता दरबार में अपनी समस्या सामने लाने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट साथ ले लाने की जरूरत होती है. जैसे आधार कार्ड, वोटर ID या पैन कार्ड, समस्या से संबंधित डॉक्यूमेंट एक आवेदन पत्र होता है.