/newsnation/media/media_files/G7gL6Ft32QjIRiS1i1M4.jpg)
UP Government Scheme Photograph: (Social Media)
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बच्चों के माता-पिता को आर्थिक सहायता देने के लिए एक नई योजना शुरू की है. इसका मुख्य उद्देश्य उन परिवारों की मदद करना है जो अपने बच्चों को स्कूल भेजने में आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे हैं. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे कई परिवार हैं जो पैसे की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई में रुकावट का सामना करते हैं. अब सरकार सीधे पैसे देकर उन्हें जरूरी सामान खरीदने में मदद करेगी ताकि बच्चे समय पर स्कूल जा सकें.
किसे मिलेगा लाभ?
आपको बता दें कि इस योजना के तहत 6 से 14 साल की उम्र वाले बच्चों के माता-पिता को लाभ मिलेगा. योजना उन बच्चों के लिए है जिन्होंने अभी तक स्कूल जाना शुरू नहीं किया है या जो बीच में ही स्कूल छोड़ चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि ऐसे परिवारों की पहचान कर उन्हें आर्थिक सहायता दी जाए. इसका उद्देश्य बच्चों को दोबारा स्कूल से जोड़ना और उनकी पढ़ाई को आसान बनाना है.
कितनी मिलेगी सहायता?
योजना के अंतर्गत बच्चों के माता-पिता को एकमुश्त ₹1200 की राशि दी जाएगी. यह रकम यूनिफॉर्म, जूते-मोजे, स्टेशनरी और किताबें खरीदने के लिए होगी. यह सहायता उन सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए है, जहां छात्र संख्या 50 या उससे अधिक है. पैसे सीधे माता-पिता के बैंक खाते में DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजे जाएंगे.
रकम हर महीने नहीं मिलेगी
बताते चलें कि यह सहायता एक बार ही दी जाएगी ताकि परिवार समय रहते आवश्यक सामान खरीद सकें. इससे पैसे के लेन-देन में पारदर्शिता बनी रहेगी और किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होगी. साथ ही बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आएगी.
सरकार की बड़ी पहल
यह योजना खासतौर पर ग्रामीण इलाकों के बच्चों के लिए राहत साबित होगी. सरकार की कोशिश है कि शिक्षा हर बच्चे तक पहुंचे और कोई भी बच्चा पैसे की वजह से स्कूल से न छूटे. योगी सरकार का यह कदम शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक मजबूत पहल है, जिससे जरूरतमंद परिवारों को सीधे मदद मिल रही है. इससे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनेगा और उन्हें बेहतर शिक्षा का अवसर मिलेगा.
यह भी पढ़ें- युवाओं के लिए योगी सरकार की बड़ी पहल, बिना इंटरेस्ट और गारंटी के मिलेगा 5 लाख रुपए तक का लोन
यह भी पढ़ें- Ayodhya Deepotsav 2025: 26 लाख दीपों से जगमगाएगी रामनगरी, 1000 ड्रोन शो बनेगा आकर्षण का केंद्र