UP Weather: IMD का अलर्ट, मंगलवार को यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होगी. खासकर पूर्वी और मध्य हिस्सों में ज्यादा बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होगी. खासकर पूर्वी और मध्य हिस्सों में ज्यादा बारिश होने की संभावना है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
UP Weather 16 September 2025

UP weather Forecast Today Photograph: (Canva)

उत्तर प्रदेश में मौसम बदल गया है. मंगलवार यानी 16 सितंबर को अधिकतर इलाकों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. सोमवार (15 सितंबर) को लखनऊ सहित कई शहरों में हल्की बारिश हुई, जिससे गर्मी और उमस से राहत मिली. मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. खासकर पूर्वी और मध्य यूपी में ज्यादा बारिश हो सकती है.

Advertisment

कहां-कहां होगी भारी बारिश?

मौसम विभाग के अनुसार 16 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश होगी. चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट है. साथ ही देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, बलरामपुर, बहराइच जैसे जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है. लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और आसपास के इलाकों में भी सावधानी बरतने की जरूरत है. कन्नौज, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर और कई अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

मौसम के पीछे की वजह

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी पूर्वी और मध्य यूपी तक पहुंच रही है. इसके चलते बारिश बढ़ी है. दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 17 सितंबर की सामान्य तिथि से पहले ही 14 सितंबर को राजस्थान से वापसी शुरू कर दी है. वर्तमान में यह राजस्थान के कुछ हिस्सों से लौट रहा है. साथ ही बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र और चक्रवात भी बारिश में योगदान दे रहे हैं.

लोगों के लिए चेतावनी

मौसम विभाग ने निचले इलाकों और नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. भारी बारिश के चलते कहीं-कहीं जलभराव और बिजली गिरने का खतरा हो सकता है. राजधानी लखनऊ में 17 और 18 सितंबर को भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 

यह भी पढ़ें- CM Yogi Janta Darbar: इस तरह से सीएम योगी के जनता दरबार में पहुंचें, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

यह भी पढ़ें- UP: युवती ने फांसी लगाकर दी जान, हाथ में लिखा सुसाइड नोट, कहा- मुझे अभिषेक के पास ही जलाना

UP News Latest UP News in Hindi UP Weather News UP Weather Forecast Today Uttar Pradesh news hindi Up weather news today Uttar Pradesh Weather Report
Advertisment