/newsnation/media/media_files/2025/08/14/woman-suicide-case-2025-08-14-00-07-23.jpg)
demo image Photograph: (social)
Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक 19 वर्षीय युवती ने अपने चचेरे भाई की मौत के कुछ दिनों बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
खेत से लौटकर मां ने देखा भयावह दृश्य
यह घटना बबेरू थाना क्षेत्र के परास गांव की है. रविवार दोपहर शिखा देवी नाम की युवती ने अपने घर में फांसी लगा ली. उस वक्त परिवार के सभी सदस्य खेत में काम करने गए थे. जब शिखा की मां खेत से घर लौटीं तो उन्होंने बेटी को फंदे से लटकता हुआ पाया. यह दृश्य देखकर उनकी चीख निकल गई और पूरे गांव में हड़कंप मच गया. आसपास के लोग तुरंत घर की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम
सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम गांव पहुंची. पुलिस ने शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया. इस दौरान जांच में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जो मृतका के दाहिने हाथ पर लिखा हुआ था. उसमें लिखा था 'मेरे मरने की कोई वजह नहीं है… बस जीने की इच्छा नहीं है. मुझे अभिषेक के पास ही जलाना.'
चचेरे भाई की मौत से टूट गई थी शिखा
गांव के लोगों और परिवार से मिली जानका री के अनुसार, शिखा का चचेरा भाई अभिषेक कुछ दिन पहले दिल्ली गया था, जहां उसे सांप ने काट लिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. भाई की असमय मौत से शिखा बुरी तरह टूट गई थी और गहरे सदमे में चली गई थी. परिजनों का कहना है कि तभी से वह उदास और चुपचाप रहने लगी थी. आखिरकार इसी मानसिक तनाव के कारण उसने खुदकुशी कर ली.
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस दर्दनाक घटना से परास गांव में गहरा शोक छा गया है. ग्रामीणों के मुताबिक, भाई-बहन के बीच गहरा लगाव था और भाई की मौत के सदमे ने ही युवती की जिंदगी छीन ली.
यह भी पढ़ें: UP Crime News: पत्नी ने भाइयों संग मिलकर ली पति की जान, कीचड़ के दाग से सुलझ गई गुत्थी