UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, अगले कुछ दिनों तक कम होगी बारिश

उत्तर प्रदेश में इस समय बारिश और उमस का दौर जारी है. कई जगह हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश कम होगी और 21 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना बेहद कम है.

उत्तर प्रदेश में इस समय बारिश और उमस का दौर जारी है. कई जगह हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश कम होगी और 21 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना बेहद कम है.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update
UP Weather 16 August 2025 (1)

UP weather Forecast Today Photograph: (Canva)

उत्तर प्रदेश में इन दिनों बारिश और उमस का दौर जारी है. कहीं बारिश से मौसम सुहाना हो रहा है, तो कहीं उमस से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. लखनऊ में शुक्रवार को दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद रात में हुई बारिश ने राहत दी.

Advertisment

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में प्रदेश में बारिश में कमी आ सकती है. 21 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना बहुत कम है. जन्माष्टमी (16 अगस्त) पर पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि पूर्वी यूपी में भी कुछ जगह हल्की बारिश के आसार हैं. पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.

किन जिलों में होगी बारिश

शनिवार (16 अगस्त) को सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद और रामपुर में मध्यम बारिश हो सकती है. शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल और अलीगढ़ में हल्की बारिश की संभावना है. मथुरा, हाथरस, कासगंज, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, चित्रकूट, बांदा, महोबा, झांसी और ललितपुर में भी हल्की फुहारें पड़ सकती हैं.

मानसून दक्षिण की ओर खिसका

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से मानसून अपनी सामान्य स्थिति से थोड़ा दक्षिण की ओर खिसक गया है. अगले 3-4 दिन में यूपी में मानसून की सक्रियता कम रहेगी और अधिकतर जगह बारिश नहीं होगी. केवल कुछ जगह बूंदाबांदी संभव है.

किसानों और लोगों के लिए सलाह

16 अगस्त को पश्चिमी यूपी के उत्तराखंड सीमा से लगे जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और किसानों को मौसम देखकर फसल से जुड़े काम करने की सलाह दी है. 17 से 19 अगस्त के बीच भारी बारिश की संभावना नहीं है, जबकि 20 और 21 अगस्त को ही कुछ जगह भारी बारिश हो सकती है.


यह भी पढ़ें- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा-वृंदावन में विशेष ट्रैफिक व्यवस्था, 15 से 17 अगस्त तक कई मार्ग रहेंगे बंद


यह भी पढ़ें- यूपी: जिलों के नाम बदलने के बाद अब इस मोहल्ले का नाम बदलने की उठी मांग, 'इस्लामाबाद' पर आपत्ति

UP Weather News UP weather UP Weather Forecast UP Weather Forecast Today uttar pradesh weather Up weather news today up weather detail Uttar Pradesh Weather Report
Advertisment