यूपी: जिलों के नाम बदलने के बाद अब इस मोहल्ले का नाम बदलने की उठी मांग, 'इस्लामाबाद' पर आपत्ति

UP: परिषद के सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज ने गुरुवार को 14 अगस्त 2025 को सदन में यूपी विधान परिषद में ‘विजन 2047’ दस्तावेज पर चर्चा के दौरान मेरठ के इस्लामाबाद मोहल्ले का नाम बदलने की मांग की.

UP: परिषद के सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज ने गुरुवार को 14 अगस्त 2025 को सदन में यूपी विधान परिषद में ‘विजन 2047’ दस्तावेज पर चर्चा के दौरान मेरठ के इस्लामाबाद मोहल्ले का नाम बदलने की मांग की.

author-image
Mohit Saxena
New Update
meerut

meerut Photograph: (social media)

यूपी में जिलों के नाम बदलने के बाद अब मोहल्ले का नाम बदलने की मांग उठाई है. यूपी विधान परिषद में ‘विजन 2047’ दस्तावेज पर चर्चा के दौरान मेरठ के इस्लामाबाद मोहल्ले का नाम बदलने की मांग की गई. इस्लामाबाद मोहल्ले का नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानी मातादीन वाल्मीकि के नाम पर तय  करने की मांग की गई है.  दरअसल, परिषद के सदस्य धर्मेद्र भारद्वाज ने गुरुवार को 14 अगस्त 2025 को सदन में कहा कि मेरठ  को भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का खास स्थल माना जाता है. उन्होंने कहा, ‘मेरठ में इस्लामाबाद नाम का एक मोहल्ला मौजूद है. मैने पूछता कि कांग्रेस ने इस बड़े मोहल्ले के नाम पर इस्लामाबाद किस लिए रखा?’

कांग्रेस का बोला बड़ा हमला

Advertisment

धर्मेंद्र भारद्वाज ने कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को पाकिस्तान से इतना प्रेम था कि क्रांति की धरती मेरठ में एक उपनगर का नाम पाकिस्तान की राजधानी के नाम पर इस्लामाबाद रख दिया.” उन्होंने इसे शर्मनाक बताया कि मेरठ जो 1857 की क्रांति और शहीद मंगल   पांडये  की कार्यभूमि रही. 

इस्लामाबाद मोहल्ले को ये नाम देने की मांग  

परिषद के सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा, "सभापति के जरिए वे अनुरोध करते हैं कि इस मुहल्ले का नाम बदलकर मातादीन वाल्मीकि के नाम पर रखा गया." धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि मेरठ में जन्मे मातादीन वाल्मीकि को 1857 के विद्रोह के नायकों के रूप में जाना जाता. उन्होंने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की कारतूस फैक्टरी में कम किया. अंग्रेजी शासन के खिलाफ विद्रोह की घटनाओं में अहम भूमिका निभाई."

UP crime Merrut
Advertisment