श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा-वृंदावन में विशेष ट्रैफिक व्यवस्था, 15 से 17 अगस्त तक कई मार्ग रहेंगे बंद

Shri Krishna Janmashtami: मोटरसाइकिल के लिए प्रेम मंदिर के सामने सिंह पार्किंग और शर्मा पार्किंग उपलब्ध रहेगी. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित मार्ग और पार्किंग नियमों का पालन करें.

Shri Krishna Janmashtami: मोटरसाइकिल के लिए प्रेम मंदिर के सामने सिंह पार्किंग और शर्मा पार्किंग उपलब्ध रहेगी. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित मार्ग और पार्किंग नियमों का पालन करें.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Shri Krishna Janmashtami

Shri Krishna Janmashtami traffic arrangements Photograph: (social)

Mathura: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर मथुरा और वृंदावन में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने 15 अगस्त से 17 अगस्त तक विशेष ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है. इस दौरान कई मार्गों पर वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी और पार्किंग के लिए अलग-अलग स्थान तय किए गए हैं.

Advertisment

मथुरा में ट्रैफिक प्लान

गोवर्धन चौराहा और मंडी चौराहा से भूतेश्वर की ओर जाने वाले सभी व्यावसायिक वाहन, रोडवेज बसें और ट्रैक्टरों की आवाजाही बंद रहेगी. रोडवेज बसें इंडस्ट्रियल एरिया व जयगुरुदेव एनएच-19 मार्ग से होकर मालगोदाम तक जाएंगी. भूतेश्वर तिराहा से श्रीकृष्ण जन्मभूमि, मसानी चौराहा से चौक बाजार व लाल दरवाजा, गोकरन तिराहा से द्वारिकाधीश मंदिर की ओर, और स्टेट बैंक चौराहा से भूतेश्वर की दिशा में भारी वाहनों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा.

इसके अलावा भरतपुर गेट, चौक बाजार, महाविद्या कॉलोनी, गणेशरा कट, भैंस बहौरा, बीएन पोद्दार कॉलेज, रेलवे ग्राउंड, नया बस स्टैंड, एनएच-19 महोली रोड और कृष्णा नगर बिजलीघर तिराहा से भी कई मार्गों पर गाड़ियों की एंट्री पर रोक रहेगी. इमरजेंसी सेवाओं जैसे फायर सर्विस और एंबुलेंस के लिए मार्ग खुले रहेंगे.

मथुरा में पार्किंग व्यवस्था

शहर में आने वाले वाहनों के लिए वीआईपी पार्किंग पोतरा कुण्ड के पश्चिम में होगी. यमुना एक्सप्रेस वे और वृंदावन से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग पीएमबी पॉलिटेक्निक स्कूल, राजेश सैनी व आरके ज्वैलर्स के खाली प्लॉट में की गई है. गोकुल रेस्टोरेंट, गोवर्धन चौराहा, मंडी चौराहा और लक्ष्मी नगर से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल तय किए गए हैं, जिनमें रेलवे ग्राउंड, बीएसए कॉलेज, भूसा मंडी और मल्टीलेवल पार्किंग शामिल हैं.

वृंदावन में विशेष ट्रैफिक डायवर्जन

15 अगस्त शाम 5 बजे से 17 अगस्त तक वृंदावन में भारी और व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा. छटीकरा-वृंदावन मार्ग पर मल्टीलेवल पार्किंग से आगे किसी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी. रुक्मिणी बिहार, सौ-सैया, पानीघाट तिराहा, पानीगांव चौराहा और जैत गांव कट से वृंदावन की ओर वाहनों का प्रवेश रोका जाएगा.

वृंदावन में पार्किंग व्यवस्था

यात्रियों के लिए आईटीआई पार्किंग, सौ-सैया पार्किंग, टीएफसी पार्किंग, मण्डी पार्किंग, पवनहंस हैलीपैड, एमवीडीए पार्किंग, पशुपैठ, पैराग्लाइडिंग और शिवा ढावा पार्किंग की व्यवस्था की गई है. प्रेम मंदिर, सुनरख मोड़, गणेश सिटी, वैष्णोदेवी पार्किंग और मल्टीलेवल पार्किंग भी उपयोग में लाई जाएगी. मोटरसाइकिल के लिए प्रेम मंदिर के सामने सिंह पार्किंग और शर्मा पार्किंग उपलब्ध रहेगी. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित मार्ग और पार्किंग नियमों का पालन करें, जिससे जन्माष्टमी के दौरान यातायात सुचारु और सुरक्षित रह सके.

यह भी पढ़ें: Mathura: जन्माष्टमी पर उमड़ेगा भक्तों का सैलाब, 3 दिन की छुट्टियों में बढ़ेगी प्रशासन की चुनौती

यह भी पढ़ें: Mathura News: मथुरा में खुदाई के दौरान भरभराकर गिरे मकान, कई लोगों के मलबे में दबने की आशंका

up news in hindi Mathura news in hindi Mathura News krishna janmashtami 2025 UP News state news state News in Hindi
Advertisment