/newsnation/media/media_files/2025/08/13/shri-krishna-janmashtmi-preparation-2025-08-13-19-22-35.jpg)
Representational Image Photograph: (social)
Krishna Janmashtami 2025: उत्तर प्रदेश के मथुरा के वृंदावन स्थित ठाकुर बांकेबिहारी की नगरी, एक बार फिर भक्तों की भारी भीड़ के लिए तैयार हो रही है. स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और रविवार की लगातार तीन छुट्टियों के चलते इस बार लाखों श्रद्धालुओं के यहां आने की संभावना है. होटल, गेस्टहाउस और आश्रमों में बुकिंग लगभग पूरी हो चुकी है, जिससे यह साफ है कि 15 से 17 अगस्त तक शहर में आस्था का महापर्व देखने को मिलेगा.
देशभर से आएंगे श्रद्धालु
भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर दिल्ली-एनसीआर समेत विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु वृंदावन और मथुरा पहुंचेंगे. कई लोग निजी वाहनों से आएंगे, जबकि बड़ी संख्या में बस और ट्रेन से भी श्रद्धालुओं का आगमन होगा. फोगला आश्रम, धानुका गेस्टहाउस, सुखधाम और जन्माष्टमी आश्रम जैसे प्रमुख ठहराव स्थलों में पहले से ही कमरों की बुकिंग पूरी हो चुकी है.
भीड़ और यातायात नियंत्रण बनी बड़ी चुनौती
इस बार की भीड़ जिला प्रशासन और पुलिस के लिए कड़ी परीक्षा साबित होगी. लाखों श्रद्धालुओं के वाहनों को शहर के बाहर पार्किंग में खड़ा करवाना और मंदिरों व बाजारों के आसपास यातायात सुचारू रखना बड़ी जिम्मेदारी होगी. भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस बल की संख्या बढ़ाने की मांग की गई है. जीआरपी ने 150 जवान और आरपीएफ ने अतिरिक्त 50 जवानों की मांग की है.
बसों और ट्रेनों की विशेष व्यवस्था
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने 15 से 17 अगस्त तक बसों का विशेष संचालन करने का निर्णय लिया है. निगम के बेड़े की 176 बसें आगरा, हाथरस, अलीगढ़, बरेली, जयपुर और दिल्ली मार्ग पर लगातार चलेंगी. बसों में श्रीकृष्ण के भजन बजाए जाएंगे ताकि यात्रियों का सफर भी भक्ति से सराबोर हो. एआरएम एमएम शर्मा के अनुसार, चालक-परिचालकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.
रेलवे ने भी जन्माष्टमी को देखते हुए व्यवस्थाएं की हैं. कासगंज–मथुरा छावनी–कासगंज ट्रेन का संचालन गंगापुर सिटी तक बढ़ा दिया गया है, जबकि दूसरी ट्रेन को अछनेरा तक विस्तारित किया गया है. 20 अगस्त तक अतिरिक्त ट्रेन सेवाएं जारी रहेंगी.
ब्रज में आस्था का माहौल
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ब्रजभूमि में हर ओर भक्ति और उत्साह का वातावरण होगा. मंदिरों में झांकियां, भजन संध्याएं और विशेष पूजन कार्यक्रम आयोजित होंगे. भक्त कान्हा के जन्मोत्सव के साक्षी बनने के लिए उत्सुक हैं, जबकि प्रशासन हर संभव प्रयास में जुटा है कि यह आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो.
यह भी पढ़ें: UP News: श्री बांके बिहारी मंदिर न्यास के गठन का रास्ता साफ, श्रद्धालुओं को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं