/newsnation/media/media_files/2025/08/15/up-weather-forecast-2025-08-15-07-07-40.jpg)
UP Weather forecast Today Photograph: (Canva)
उत्तर प्रदेश में इस समय मौसम सुहाना बना हुआ है. कई जिलों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. हालांकि, मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 15 अगस्त को प्रदेश के किसी भी हिस्से में भारी बारिश की संभावना नहीं है. पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
आने वाले दिनों का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार 15 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश होगी, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी.
16 अगस्त: पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है, लेकिन पूर्वी यूपी में भारी बारिश की संभावना नहीं है.
17-18 अगस्त: दोनों हिस्सों में कुछ स्थानों पर ही हल्की-तेज बारिश और गरज-चमक के आसार, भारी बारिश की संभावना नहीं.
19-20 अगस्त: पश्चिमी यूपी के कई स्थानों पर और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, लेकिन भारी बारिश की संभावना नहीं.
किसानों और आम लोगों के लिए राहत की खबर
मौसम विभाग ने बताया कि 20 अगस्त तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश के आसार नहीं हैं. पूर्वी मैदानी क्षेत्र में साप्ताहिक वर्षा औसत से कम रह सकती है, जबकि अन्य क्षेत्रों में बारिश सामान्य या थोड़ा कम होगी. भाभर तराई, पश्चिमी और मध्य पश्चिमी मैदानी, दक्षिण-पश्चिमी अर्धशुष्क इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य रहेगा, जबकि कुछ जगहों पर यह 1-2°C ज्यादा हो सकता है. विभाग ने किसानों और आम लोगों को भरोसा दिलाया है कि अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश या बाढ़ जैसी स्थिति की चिंता नहीं करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- UP: गोमती नदी में मां ने दो बेटों संग छलांग लगाई, तीनों की मौत, सुसाइड नोट में सामने आया सच
यह भी पढ़ें- UP Politics: सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल, CM योगी की तारीफ बनी वजह, BJP में जाने की अटकलों पर दिया जवाब