/newsnation/media/media_files/2025/04/05/GX0zpPaoP0Kjmr5CPszC.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां घरेलू हिंसा से परेशान एक महिला ने अपने दो मासूम बेटों के साथ गोमती नदी में छलांग लगाकर जान दे दी. पुलिस ने मां और दोनों बच्चों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. महिला के पास से बरामद सुसाइड नोट में सास-ससुर और देवर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान कोठी थाना क्षेत्र के बिबियापुर निवासी 30 वर्षीय मिथलेश कुमारी के रूप में हुई है. दो वर्ष पहले मिथलेश के पति की मृत्यु हो गई थी. पति की मौत के बाद, करीब तीन महीने पहले उसने अपने देवर के साथ शादी कर ली थी.
शादी के बाद से बिगड़ने लगे हालात
शादी के बाद से ही स्थिति बिगड़ने लगी. सुसाइड नोट के मुताबिक, मिथलेश के सास-ससुर और देवर लगातार दो लाख रुपये और जेवर की मांग कर रहे थे. आरोप है कि मांग पूरी न होने पर वे उसे शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करते थे. कई बार बच्चों सहित उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई.
मौके से तीन शव बरामद
गुरुवार सुबह, इन प्रताड़नाओं से आजिज आकर मिथलेश अपने चार वर्षीय बेटे अंश और छह वर्षीय बेटे सोमनाथ के साथ औसानेश्वर घाट पहुंची. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसने पहले दोनों बच्चों को गोमती नदी में धक्का दिया और फिर खुद भी कूद गई. घटना की सूचना मिलते ही असंद्रा पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और तलाश अभियान शुरू किया. कुछ घंटों की मशक्कत के बाद तीनों के शव बरामद किए गए.
सुसाइड नोट से अहम सबूत बरामद
थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के पास से मिला सुसाइड नोट मामले में अहम सबूत है. इसमें साफ लिखा है कि लगातार दहेज और पैसों के लिए प्रताड़ित करने के कारण ही उसने यह कदम उठाया. पुलिस ने सास-ससुर और देवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, आत्महत्या के लिए उकसाने और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना समाज के लिए एक चेतावनी है कि दहेज प्रथा अब भी कितनी भयावह है. प्रशासन ने भी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
यह भी पढ़ें: Nagpur Suicide Case: महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की आत्महत्या, फर्जी वीडियो से प्रताड़ना का आरोप