/newsnation/media/media_files/2025/08/13/up-weather-13-aug-2025-2025-08-13-07-14-04.jpg)
UP Weather Forecast Today Photograph: (Canva)
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 13 अगस्त को पश्चिमी यूपी के अनेक स्थानों और पूर्वी यूपी के लगभग सभी इलाकों में बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना है. इस दौरान कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है और बिजली गिरने का खतरा भी रहेगा.
किन जिलों में ज्यादा खतरा
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली और पीलीभीत में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज और कानपुर देहात में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं में भी तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. साथ ही बुंदेलखंड के बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, झांसी, ललितपुर, महोबा और हमीरपुर में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है. साथ ही मानसून की द्रोणिका (ट्रफ) के दक्षिण की ओर खिसकने और अनुकूल मौसमीय परिस्थितियों के कारण अगले तीन दिनों तक बारिश की तीव्रता और दायरा बढ़ जाएगा.
13 और 14 अगस्त को बारिश की गतिविधियां चरम पर रहेंगी. इस दौरान प्रदेश के दोनों मौसम संभागों (पूर्वी और पश्चिमी यूपी) में भारी से बहुत भारी बारिश, तेज गर्जन और वज्रपात की संभावना है. इन दिनों कुछ जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है.
15 अगस्त से राहत के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, 13 और 14 अगस्त के बाद बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है. हालांकि, 14 अगस्त को पश्चिमी यूपी में लगभग सभी स्थानों और पूर्वी यूपी में कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी रहेगी. लोगों को सतर्क रहने, खुले स्थानों से बचने और बिजली गिरने के दौरान सुरक्षित जगह पर ठहरने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें- मथुरा: भव्य होगा भगवान श्रीकृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव, ये है कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
यह भी पढ़ें- फतेहपुर मकबरा प्रकरण पर सरकार का कड़ा रुख, कानून व्यवस्था से समझौता नहीं