UP Weather: यूपी में फिर लौट आया मानसून, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

यूपी में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर और लखीमपुर खीरी समेत कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

यूपी में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर और लखीमपुर खीरी समेत कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
UP Weather Forecast Today

representational image Photograph: (news nation)

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. काले बादलों की आवाजाही से पूर्वी यूपी में गुरुवार (11 सितंबर) से बारिश का सिलसिला शुरू होगा. मौसम विभाग ने बताया है कि ट्रफ लाइन दोबारा से प्रदेश की तरफ बढ़ रही है. इसके असर से अगले चार-पांच दिनों तक पूर्वी और पश्चिमी तराई क्षेत्रों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है. साथ ही बादलों की गरज भी सुनाई देगी.

किन जिलों में होगी बारिश

Advertisment

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 11 सितंबर को गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी में अच्छी बारिश होने की संभावना है. वहीं सोनभद्र, वाराणसी, मिर्जापुर, ललितपुर और झांसी में हल्की बारिश हो सकती है. प्रयागराज, प्रतापगढ़, चित्रकूट, बांदा, सुल्तानपुर, अमेठी और रायबरेली में धूप खिली रहेगी.

लखनऊ और नोएडा में राहत नहीं

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा. उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहेंगे. यहां अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम 27°C रहेगा. नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, आगरा, अलीगढ़, मथुरा और कानपुर में भी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी, हालांकि अगले 24 घंटे में मौसम में हल्का बदलाव हो सकता है.

आगे का मौसम

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मानसून ट्रफ वाराणसी और आगरा के पास से गुजर रही है. 12 और 13 सितंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मध्यम से भारी बारिश होगी. बिजली गिरने की संभावना भी है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक तराई क्षेत्र में लगातार बारिश होती रहेगी.

यह भी पढ़ें- UP News: काशी-अयोध्या की तरह विंध्याचल को डेवलप कर रही है योगी सरकार, आधुनिक सुविधाओं का किया जा रहा है विकास


यह भी पढ़ें- शिक्षा क्षेत्र में ये योजनाएं चला रही योगी सरकार, युवाओं को किया जा रहा डिजिटली सशक्त

Uttar Pradesh Weather Report uttar pradesh weather Uttar Pradesh news hindi UP Weather News UP Weather Forecast Today Latest UP News in Hindi UP News
Advertisment