/newsnation/media/media_files/2025/09/10/cm-yogi-in-education-sector-2025-09-10-09-46-45.jpg)
स्टूडेंट्स को ये सौगातें दे रही योगी सरकार Photograph: (Social Media)
Yogi Government: यूपी की योगी सरकार सभी क्षेत्रों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी कई योजनाएं चल रही है. जिसका असर भी राज्य में देखने को मिल रहा है. योगी सरकार ने स्कूलों की बदहाल स्थिति को ठीक करने के लिए राज्य में नए विश्वविद्यालयों की स्थापना के साथ शिक्षा को सशक्त और समावेशी बनाने का संकल्प पूरा किया है. योगी सरकार डिजिटल एजुकेशन के जरिए छात्रों को भविष्य के लिए तैयार कर रही है. इसके साथ ही प्रोजेक्ट अलंकार के से शिक्षा क्षेत्र में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान किया जा रहा है. माई स्कीम डॉट जीओवी डॉट इन इसके साथ ही बालिकाओं को शिक्षित करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना की भी शुरू की गई है. जिसके लिए योगी सरकार ने बजट में 400 करोड़ का प्रावधान किया है. इन सभी योजनाओं से शिक्षा के क्षेत्र को नई ऊंचाई मिल रही है. साथ ही राज्य को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का रास्ता साफ हुआ है.
शिक्षा के क्षेत्र में ये हैं योगी सरकार की योजनाएं
ऑपरेशन कायाकल्प
ऑपरेशन कायाकल्प के तहत राज्य के लगभग सभी स्कूल जुड़े हुए हैं. इन स्कूलों में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इनमें शौचालय, पेयजल, खेल मैदान, स्मार्ट क्लास और डिजिटल लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं. इसके साथ ही योगी सरकार 1.91 करोड़ बच्चों को दो यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूते, बैग के लिए हर साल अभिभावकों के खातों में इसके लिए धनराशि भेज रही है.
मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय
इनके अलावा सीएम योगी राज्य की प्रत्येक विधानसभा में एक मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय स्थापित पर भी काम कर रहे हैं. इन विद्यालयों के निर्माण में 25-30 करोड़ रुपये खर्च आएगा. इन स्कूलों में प्री-प्राइमरी से सीनियर सेकेंडरी तक एक ही कैंपस में सभी सुविधाएं मिलेंगी. इसके साथ ही साइंस, कंप्यूटर लैब, स्टेडियम, और मल्टीपर्पज हॉल भी इन स्कूलों में बनाए जाएंगे. इन सभी स्कूलों को अटल आवासीय विद्यालयों की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. जहां बच्चों को सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.
प्रोजेक्ट अलंकार
प्रोजेक्ट अलंकार परियोजना के तहत योगी सरकार राज्य के स्कूलों में सुविधाओं को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है. जिसका उद्देश्य राज्य के 2,441 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 35 पैरामीटर्स की शत-प्रतिशत पूर्ति करना है. जिससे इन स्कूलों में नई कक्षाएं, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास, साफ पानी और शौचालय जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं, जिससे स्टूडेंट्स को पढ़ने के लिए अच्छा और स्वच्छ माहौल मिल सके.
पीएम श्री योजना
इस योजना के तहत राज्य सरकार 1500 से ज्यादा स्कूलों को आधुनिक सुविधाएं दे रही है. इनमें करीब 6500 स्कूलों का पुनःनिर्माण किया गया है. जिससे बच्चों को बेहतर माहौल मिलेगा. इन स्कूलों में प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक स्कूलों को शिक्षा दी जाएगी.
आवासीय विद्यालयों की सुविधा
इसके साथ ही कस्तूरबा गांधी विद्यालय के तहत गरीब बालिकाओं के लिए 8वीं तक सीमित इन स्कूलों को 12वीं तक विकसित किया जा रहा है. इसके अलावा वनटांगिया गांवों में शिक्षा के प्रसार के लिए 22 प्राथमिक और 11 उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निर्माण, ग्रामीण बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ा गया. अटल आवासीय विद्यालयों के अंतर्गत इंटीग्रेटेड कैंपस के साथ बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की भी व्यवस्था की जा रही है.
उच्च शिक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान
योगी सरकार ने राज्य के कई जिलों में नए विश्वविद्यालयों की भी शुरुआत की है. इनमें सहारनपुर, अलीगढ़, आजमगढ़, मीरजापुर, देवीपाटन और मुरादाबाद में का नाम शामिल है. इनमें से तीन विश्वविद्यालय शुरू भी हो चुके हैं. इसके साथ ही 150 आईटीआई में एआई, 3डी प्रिंटिंग, ड्रोन और रोबोटिक्स जैसे न्यू एज कोर्स की शुरुआत की गई है. इसके साथ ही राज्य में 62 नए आईटीआई विद्यालयों का भी निर्माण किया जा रहा है. योगी सरकार ने संस्कृत शिक्षा को भी बढ़ावा दिया है.
युवाओं के लिए स्मार्टफोन की सौगात
वहीं योगी सरकार ने डिजिटल क्रांति के तहत 2 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देने का लक्ष्य रखा है. इनमें से 50 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण भी किया जा चुका है. योगी सरकार युवाओं में अनुशासन और देशभक्ति के गुण सिखाने के लिए अकादमी और स्कूलों का निर्माण भी कर रही है.
बेटियों को दी जा रही स्कूटी
योगी सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 में रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के तहत राज्य की मेधावी छात्राओं को फ्री स्कूटी देने की भी घोषणा की है. जिसके लिए 400 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है. इसके अलावा योगी सरकार ने राज्य की लाखों बेटियों को उच्च शिक्षा की राह भी दिखाई है.
ये भी पढ़ें: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ITI पास युवा कर सकते हैं आवेदन