इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ITI पास युवा कर सकते हैं आवेदन

IOCL Recruitment 2025: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में पाइपलाइन अप्रेंटिस के कई पदों पर बंपर भर्ती निकली है. अगर आपने दसवीं के साथ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या आईटीआई किया है तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

IOCL Recruitment 2025: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में पाइपलाइन अप्रेंटिस के कई पदों पर बंपर भर्ती निकली है. अगर आपने दसवीं के साथ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या आईटीआई किया है तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
IOCL Recruitment

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में नौकरी करने का शानदार मौका Photograph: (Social Media)

IOCL Recruitment 2025: अगर आपने दसवीं के साथ आईटीआई डिप्लोमा किया है और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका हो सकता है. क्योंकि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने पाइपलाइन अप्रेंटिस (Pipeline Apprentice) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से संबंधिक सभी जानकारियां आईओसीएल की ओर से जारी नोटिफिकेशन से ली जा सकती हैं.

संस्था का नाम

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)

पद नाम

Advertisment

तकनीशियन अपरेंटिस (मैकेनिकल), तकनीशियन अपरेंटिस (इलेक्ट्रिकल), तकनीशियन अपरेंटिस (दूरसंचार और इंस्ट्रूमेंटेशन), ट्रेड अप्रेंटिस (सहायक-मानव संसाधन), ट्रेड अपरेंटिस (लेखाकार), डेटा एंट्री ऑपरेटर (नए प्रशिक्षु), घरेलू डेटा एंट्री ऑपरेटर (कौशल प्रमाणपत्र धारक)

शैक्षणिक योग्यता

तकनीशियन अपरेंटिस (मैकेनिकल) के पदों के लिए उम्मीदवार का किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या आईटीआई कोर्स किया हो.

तकनीशियन अपरेंटिस (इलेक्ट्रिकल) के पदों के लिए तीन वर्षीय डिप्लोमा या आईटीआई इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में ट्रेड में किया हो.

तकनीशियन अपरेंटिस (दूरसंचार और इंस्ट्रूमेंटेशन) इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और रेडियो संचार, इंस्ट्रूमेंटेशन और नियंत्रण, इंस्ट्रूमेंटेशन और प्रक्रिया नियंत्रण, या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या आईटीआई किया हो. वहीं अन्य पदों के लिए भी उम्मीदवार ने संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा या आईटीआई किया होना चाहिए.

आयु सीमा

इन पदों कि लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष रखी गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

सभी वर्ग के लिए आवेदन निःशुल्क है.

पदों की संख्या

पदों की कुल संख्या 537 है.

पदों का विवरण

पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन (ERPL)- 156 पद, पश्चिमी क्षेत्र पाइपलाइन (WRPL)- 152, उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन (NRPL)- 97, दक्षिणी क्षेत्र पाइपलाइन (SRPL)- 47, दक्षिण पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन (SERPL)- 85

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तिथि
29 अगस्त 2025

आवेदन करने की आखिरी तिथि
18 सितंबर 2025

कैसे करें आवेदन

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिडेट के पाइपलाइन अप्रेंटिस पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट https://nats.education.gov.in/ पर जाएं. यहां स्टूडेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां पर अपना नाम, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर लें. उसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर फॉर्म को पूरा कर लें और आखिर में सबमिट कर दें.

ये भी पढ़ें: SBI Clerk Vacancy: एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका, जल्द करें अप्लाई

ये भी पढ़ें: ग्रामीण बैंक में 12 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ये है शैक्षणिक योग्यता और आवेदन का तरीका

Latest government jobs sarkari naukri government jobs IOCL Recruitment IOCL Recruitment news IOCL
Advertisment