/newsnation/media/media_files/2025/08/14/rain-alert-in-delhi-ncr-2025-08-14-08-34-17.jpg)
यूपी का मौसम Photograph: (ANI)
उत्तर प्रदेश में मौसम इन दिनों काफी तेजी से बदल रहा है. कहीं काले-घने बादल छाए हुए हैं तो कहीं तेज धूप और उमस से लोग परेशान हैं. इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने ताजा अपडेट जारी किया है. विभाग के अनुसार, 5 सितंबर को राज्य के 35 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
किन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार (5 सितंबर) को आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, इटावा, ललितपुर, जालौन, औरैया, मैनपुरी, हाथरस, अलीगढ़, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, बलिया, मऊ, देवरिया, आजमगढ़, गोरखपुर, संतकबीरनगर, अयोध्या, गोंडा, बाराबंकी और लखीमपुर खीरी समेत कई जिलों में बादलों की आवाजाही के बीच बारिश दर्ज की जा सकती है. इन इलाकों में अगले दो से तीन दिन तक कभी हल्की तो कभी मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है.
लखनऊ और नोएडा का हाल
राजधानी लखनऊ में 5 सितंबर को धूप-छांव का दौर चलेगा, लेकिन बारिश की संभावना कम है. वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में धूप के बीच उमस भरी गर्मी रहेगी. बरेली, बदायूं, पीलीभीत, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, रामपुर और मेरठ जैसे जिलों में भी लगभग ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है.
तापमान और आगे का अनुमान
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, अगले 4 दिनों तक उत्तर प्रदेश में तापमान में खास बदलाव नहीं होगा. फिलहाल दिन का अधिकतम और रात का न्यूनतम तापमान लगभग स्थिर रहेगा. हालांकि 8 सितंबर के बाद से मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ सकता है. उस समय पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें- Meerut Neela Drum Case: मेरठ जेल में बंद 6 महीने की गर्भवती मुस्कान ने जताई अनोखी इच्छा
यह भी पढ़ें- देर रात 15 किलोमीटर दूर पैदल गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, घरवालों ने पकड़कर करवा डाली शादी