/newsnation/media/media_files/xC4DLhNcqksYXEHEknJs.jpg)
forcefully marriage Photograph: (NN)
Ghazipur: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के बिरनो थाना क्षेत्र के एक गांव में देर रात उस समय हंगामा मच गया, जब शराब के नशे में धुत एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया. परिजनों को भनक लगी तो उन्होंने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामला थाने पहुंचा और अगले दिन पंचायत के बाद दोनों की कोर्ट मैरिज करा दी गई. हालांकि, युवती की विदाई नहीं हुई, बताया जा रहा है कि रीति-रिवाज से शादी दो माह बाद होगी.
आंखों-आंखों में हुई मोहब्बत
यह मामला जंगीपुर थाना क्षेत्र के एक युवक अभिषेक कुमार (काल्पनिक नाम) से जुड़ा है. बिरनो थाना क्षेत्र के एक गांव में उसके रिश्तेदार रहते हैं. यहां आते-जाते उसकी जान-पहचान पड़ोस में रहने वाली सुमन (काल्पनिक नाम) से हो गई. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती गहरी हुई और बात प्यार तक पहुंच गई. मोबाइल पर बातचीत का सिलसिला बढ़ा और दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं.
15 किलोमीटर पैदल पहुंचा प्रेमिका के गांव
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधवार की देर रात युवती के बुलावे पर अभिषेक ने शराब पी और करीब 15 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर बारह बजे रात गांव पहुंचा. यहां वह कुत्तों के डर से खेतों के रास्ते होकर युवती के घर पहुंचा. जैसे ही दरवाजे पर पहुंचा, घरवालों को आहट मिल गई. उन्होंने टॉर्च की रोशनी में युवक को पकड़ लिया. पूछताछ के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और उसे थाने ले जाया गया.
पंचायत के बाद हुई शादी
गुरुवार सुबह दोनों पक्ष थाने पहुंचे और पंचायत बैठी. घंटों चली चर्चा के बाद युवक-युवती ने एक साथ रहने का निर्णय लिया. इसके बाद कोर्ट में दोनों की शादी कराई गई. कोर्ट में हस्ताक्षर के दौरान युवक भावुक होकर फूट-फूटकर रो पड़ा. परिजन रोने का कारण पूछते रहे, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया.
गांव में बनी चर्चा
अचानक हुई इस शादी की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई. गांव में दिनभर इसी मामले की चर्चा होती रही. हालांकि कोर्ट मैरिज के बावजूद युवती की विदाई नहीं हुई है. तय हुआ है कि दो माह बाद परंपरागत रीति-रिवाज से विवाह होगा और उसके बाद दुल्हन ससुराल जाएगी.
यह भी पढ़ें: UP News: यूपी में एक ही दुपट्टे से लटककर पति-पत्नी ने कर लिया सुसाइड, 77 दिन पहले ही हुआ था निकाह