वर्तमान में आरोपी खेती और बागवानी जैसे कार्यों में समय बिता रहा है. वहीं मुस्कान को प्रेग्नेंसी की वजह से किसी काम में नहीं लगाया गया है.
Saurabh Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ का ड्रमकांड किसे याद नहीं होगा. पति सौरभ की हत्या के आरोप में जेल में बंद मुस्कान इन दिनों सुर्खियों में हैं. करीब छह महीने की गर्भवती मुस्कान ने इच्छा जताई है कि उसका आने वाला बच्चा भगवान श्रीकृष्ण जैसा हो. वह कहती हैं कि जैसे मां देवकी ने कारागार में श्रीकृष्ण को जन्म दिया था, वैसे ही वह भी जेल में अपने शिशु को जन्म देने वाली हैं. मुस्कान का कहना है कि उसका बच्चा भी चाल-चरित्र और गुणों में श्रीकृष्ण जैसा हो.
जेल प्रशासन की तैयारी
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉक्टर वेशराज शर्मा ने जानकारी दी कि जेल में बंद सभी गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था होती है. मुस्कान का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है. जिला महिला अस्पताल से डॉक्टर समय-समय पर जांच करते हैं और अल्ट्रासाउंड भी करवाया गया है. अभी तक उसकी प्रेगनेंसी नॉर्मल पाई गई है. डॉक्टरों की सलाह पर उसे दवाएं और अतिरिक्त डाइट जैसे दूध, फल आदि दिए जा रहे हैं.
जेल में दिनचर्या और धार्मिक आस्था
डॉ. शर्मा ने बताया कि जेल में महिलाओं द्वारा धार्मिक पाठ, सुंदरकांड और व्रत का आयोजन किया जाता है. हाल ही में जन्माष्टमी पर कई कैदियों ने उपवास रखा, जिसमें मुस्कान भी शामिल रहीं. वह लगातार धार्मिक गतिविधियों में हिस्सा लेती हैं और नौदुर्गा के मौके पर भी व्रत रखने की तैयारी कर रही हैं.
प्रेमी साहिल की स्थिति
मुस्कान के साथ जेल में उसका प्रेमी साहिल भी बंद है. जेल प्रशासन के अनुसार शुरुआत में वह नशे का आदी था, लेकिन अब काउंसलिंग और चिकित्सकीय देखरेख से उसने नशा पूरी तरह छोड़ दिया है. वर्तमान में वह खेती और बागवानी जैसे कार्यों में समय बिता रहा है. वहीं मुस्कान को प्रेग्नेंसी की वजह से किसी काम में नहीं लगाया गया है.
पढ़ाई और भविष्य की इच्छा
मुस्कान ने जेल प्रशासन से यह भी इच्छा जताई कि वह एलएलबी की पढ़ाई करना चाहती है ताकि आगे चलकर वकील बन सके और खुद अपना केस लड़ सके. हालांकि, जेल अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि इसके लिए उसे पहले 12वीं पास का प्रमाणपत्र देना होगा. जैसे ही दस्तावेज उपलब्ध होंगे, मामला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजा जाएगा.
जेल प्रशासन का रुख
वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने साफ कहा कि जेल मैनुअल के तहत जितनी सुविधाएं गर्भवती महिलाओं को दी जाती हैं, वही सभी इंतजाम मुस्कान के लिए भी किए जा रहे हैं. उनका कहना है कि हर मां चाहती है कि उसका बच्चा सदाचारी और गुणी बने. मुस्कान की इच्छा भी उसी भाव से जुड़ी है कि उसका बच्चा श्रीकृष्ण जैसे आदर्शों वाला हो.
यह भी पढ़ें: Meerut: प्रेग्नेंट पत्नी की गला रेत कर हत्या, मरते दम तक करता रहा वार, फिर खुद दी पुलिस को सूचना