Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र स्थित अम्हेड़ा गांव में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. रविशंकर नामक युवक ने अपनी सात महीने की गर्भवती पत्नी सपना की बेरहमी से हत्या कर दी. चौंकाने वाली बात यह रही कि हत्या के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को फोन कर इस वारदात की जानकारी दी.
पुलिस के अनुसार, रविशंकर ने सपना को झांसा दिया कि वह उसे एक लॉकेट पहनाना चाहता है और इसके लिए उसने सपना से आंखें बंद करने को कहा. जैसे ही सपना ने आंखें बंद की, रविशंकर ने धारदार चाकू से उसका गला रेत डाला. इसके बाद ब्लेड से लगभग 20 बार हमला किया. इस हमले में सपना के साथ उसके गर्भ में पल रहे शिशु की भी मौत हो गई.
पुलिस ने बताई वजह
सीओ सदर देहात शिवप्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि सपना करीब पांच दिन पहले अपनी बड़ी बहन ममता के घर आई थी. पुलिस को संदेह है कि रविशंकर को सपना पर शक था, जिसकी वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठाया. वहीं, मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या की आशंका भी जताई है.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार, ममता की शादी 20 साल पहले अम्हेड़ा के ही रहने वाले मुन्ना से हुई थी. ममता ने छोटी बहन सपना की परवरिश की और इसी साल 23 जनवरी को सपना की शादी रविशंकर से करवाई थी.
घटना के दिन रविशंकर ने सपना को मिलने के लिए फोन किया और फिर खुद ममता के घर पहुंचा. उस समय ममता बाहर काम कर रही थीं और घर पर कोई नहीं था. आरोपी ने दरवाजा बंद किया और सपना को पहली मंजिल पर ले जाकर हत्या कर दी. जब तक परिजन कुछ समझ पाते, सब खत्म हो चुका था.
मच गई चीख पुकार
चीख-पुकार सुनकर लोग जुटे, लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण अंदर नहीं जा सके. पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाया. सपना की लाश खून से लथपथ मिली. गुस्साए लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे सुरक्षित हिरासत में ले लिया. एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने मीडिया को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Chandan Mishra Murder Case: गोली चलाने वाले पांचों शूटर गिरफ्तार, कोलकाता में देर रात तक की गई थी छापेमारी
यह भी पढ़ें: Radhika Murder Case: राधिका की बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका का दावा, मर्डर की तीन दिन पहले से चल रही थी प्लानिंग