Radhika Murder Case: राधिका की बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका का दावा, मर्डर की तीन दिन पहले से चल रही थी प्लानिंग

Radhika Murder Case: राधिका यादव की हत्या को लेकर उसके बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका ने वीडियो जारी किया है. पिता तीन दिनों से मौके की तलाश में था

Radhika Murder Case: राधिका यादव की हत्या को लेकर उसके बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका ने वीडियो जारी किया है. पिता तीन दिनों से मौके की तलाश में था

author-image
Mohit Saxena
New Update
radhika friend

radhika murder case (social media)

Radhika Murder Case:  राधिका यादव की हत्या के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब उसकी बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका का बड़ा दावा सामने आया है. उसने एक वीडियो जारी किया है. इसमें वह राधिका मर्डर केस को लेकर कई सारी बातें बता रही है. हिमांशिका ने बताया कि वे बीते शनिवार को उसके घर गई थीं. यहां पर उसे पता चला कि उसके मर्डर की योजना तीन दिन पहले से चल रही थी. उसने बताया कि 10 जुलाई को उसकी दोस्त का कॉल आया था. 

Advertisment

कॉल नहीं उठा तो शक होने लगा

हिमांशिका ने बताया कि उस वक्त उसने कॉल को नहीं उठाया था. फिर एक आर्टिकल आता है. इसमें लिखा था कि राधिका यादव की हत्या कर दी गई. उसके ही पिता ने उसे गोली मार दी. इसके बाद उन्होंने राधिका के नंबर पर कॉल किया. कॉल करने के दौरान उन्होंने प्रार्थना की कि भगवान ये राधिका न हो. मगर जब कॉल नहीं उठा तो शक होने लगा की कहीं ये हमारी राधिका तो नहीं. 

इसके बाद उन्होंने उसकी बहन को कॉल किया. वे उसके अंतिम संस्कार में गई. यहां पर जाकर उन्हें पता चला कि उसके पिता तीन दिन से उसके कत्ल की प्लानिंग बना रहे थे.  इसके लिए वे एक रिवॉल्वर लेकर भी आए थे. पिता ने मां को दूसरे में कमरे रखा हुआ था. योजना के तहत भाई को कही पर भेजा गया था. वहीं राधिका के डॉग लूना को भी कहीं दूर रखा गया था. 

पिता मौके की तलाश में था

तीन दिनों से पिता मौके की तलाश में था. जैसे ही पिता को मौका मिला. उसने पीछे से गोली मार दी. हिमांशिका ने कहा, '5 गोलियां कौन सा बाप मारता है. उसने ऐसा क्या कर दिया था. उसकी हत्या उसके अपने पिता ने की थी-एक ऐसे व्यक्ति ने जिसे उसकी रक्षा करनी थी.  मुझे पता चला, उसके लिए मैं तैयार नहीं हो पा रही थी। यह कोई पागलपन का क्षण नहीं था। यह पूर्वनियोजित था। उसके पिता कई दिनों से उसकी हत्या की योजना बना रहे थे।'

हिमांशिका ने इस मर्डर पर सवाल खड़े किए हैं. उसने कहा कि आखिर कब तक लड़कियों को इस तरह से मारा जाएगा. जो लोग यह कह रहे हैं कि वह रील बनाती थी तो वे उनसे पूछना चाहेंगी कि अगर वो रील बनाती तो उसका अकाउंट प्राइवेट कैसे हो गया. इस्टाग्राम पर उसके सिर्फ 68 ही फॉलोअर थे. जो रील में ज्यादा समय बिताएगा वह अपना अकाउंट प्राइवेट क्यों रखेगा. 

कभी किसी ने ताना नहीं मारा: भाई   

राधिका मर्डर को लेकर भाई का बयान भी सामने आया है. भाई का कहना है कि पिता दीपक यादव को कभी किसी ने ताना नहीं मारा है. ये बाते पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. राधिका के भाई ने बंधक बनाने की बात को सिरे से खारिज कर दिया. वहीं, राधिका की दोस्त हिमांशिका राजपूत की ओर से सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो संदेश को  भी गलत बताया है.

radhika Radhika Murder Case
      
Advertisment