UP Weather: बुधवार को उत्तर प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने दी चेतावनी

मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर और बांदा में तेज बारिश के आसार हैं.

मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर और बांदा में तेज बारिश के आसार हैं.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update
UP Weather Updates

Representational Image Photograph: (social)

उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत दी है. बीते मंगलवार (02 सितंबर) को राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हुई. इससे मौसम सुहाना हो गया, लेकिन यह राहत ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि कल (4 सितंबर) से 7 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना नहीं है. इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी होगी और उमस फिर से लोगों को परेशान कर सकती है.

इन जिलों में होगी भारी बारिश

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार यानी 3 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. पश्चिमी यूपी के आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर और बांदा जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, प्रयागराज, चित्रकूट और महोबा में मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है.

लखनऊ और कानपुर में भी बादल छाए रहेंगे. लखनऊ में धूप-छांव के बीच कभी-कभी हल्की बारिश हो सकती है. कानपुर नगर और देहात में भी मध्यम से हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. तापमान में फिलहाल खास बदलाव नहीं होगा.

आगे का पुर्वानुमान

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 4 सितंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और पूर्वी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. 5 से 7 सितंबर के बीच भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने का अनुमान है. हालांकि इस दौरान भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है.

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 8 सितंबर से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. उस समय पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. पूर्वी यूपी के लिए उस दिन भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. इस तरह अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश ही होगी, लेकिन 8 सितंबर से प्रदेश में फिर से झमाझम बारिश लौट सकती है.


यह भी पढ़ें- School Closed: यूपी के इस जिले में बंद रहेंगे नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कलू, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

यह भी पढ़ें- Crime News: 52 साल की महिला को हुआ 25 साल के युवक से इश्क, फिर हुआ लव स्टोरी का भयानक अंत

Uttar Pradesh Weather Report uttar pradesh weather Uttar Pradesh news hindi UP Weather News UP Weather Forecast Today up news in hindi UP News
Advertisment