School Closed: यूपी के इस जिले में बंद रहेंगे नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कलू, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

School Closed: यूपी के ज्यादातर जिलों में बारिश का दौर जारी है. पश्चिमी यूपी के भी लगभग सभी जिलों में पिछले दो दिनों से जमकर बारिश हो रही है. जिसे देखते हुए अलीगढ़ में मंगलवार को सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

School Closed: यूपी के ज्यादातर जिलों में बारिश का दौर जारी है. पश्चिमी यूपी के भी लगभग सभी जिलों में पिछले दो दिनों से जमकर बारिश हो रही है. जिसे देखते हुए अलीगढ़ में मंगलवार को सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
School Closed in Aligarh

अलीगढ़ में मंगलवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज Photograph: (Social Media)

School Closed: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश का दौर जारी है. बीते दिन भी राज्य के कई जिलों में जमकर बारिश हुई. जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. जिसे देखते हुए राज्य के कई जिलों में मंगलवार को स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है. अलीगढ़ में भी मंगलवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. अलीगढ़ के जिलाधिकारी संजीव रंजन के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने छुट्टी का आदेश जारी किया है. सरकारी आदेश में कहा गया है कि नर्सरी क्लास से 12वीं तक के सभी स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे.

बारिश ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड

Advertisment

बता दें कि सितंबर की पहली तारीख को ही अलीगढ़ में इतनी बारिश हुई, जितनी पिछले दो महीनों जुलाई और अगस्त में नहीं हुई. रविवार रात से शुरू हुई बारिश का दौर सोमवार शाम तक चलता रहा. इस दौरान जिले में रिकॉर्ड 220 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जिससे बारिश ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी जनपद में बारिश का दौर जारी रहेगा.

बता दें कि भारत में बारिश का सीजन जुलाई और अगस्त में पीक पर होता है. इसके साथ ही सितंबर में अच्छी बारिश होती है. इस बार भी जुलाई-अगस्त की शुरुआत में अच्छी बरसात दर्ज की गई. जुलाई के महीने में 320 मिमी बारिश हुई. जबकि अगस्त में 221 मिमी बारिश दर्ज की गई. जबकि सितंबर के पहले दिन ही 220 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जो बीते दस सालों में एक दिन में सबसे अधिक बारिश रही. इससे पहले साल 2022 में सितंबर के महीने में एक दिन में 130 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. इस साल 10 अगस्त को सबसे अधिक 36 मिमी बारिश हुई थी.

शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव

भारी बारिश के चलते अलीगढ़ शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव से लोग परेशान हैं. शहर में बहने वाले नाले ओवर फ्लो हो गए हैं. नालों का पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है. जाफरी ड्रेन और अलीगढ़ ड्रेन से पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर आ गया है और कई इलाकों में ये घरों में भी घुस गया है. शहर के मैरिस रोड पर भी भारी जलभराव हो रहा है. जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: इस्राइली हमलों के बीच हूती ने लाल सागर में तेल के टैंकर पर किया अटैक, सऊदी अरब के पास किया हमला

ये भी पढ़ें: PM Modi Manipur Visit: जल्द मणिपुर के दौरे पर जाएंगे PM मोदी, पूर्वोत्तर के इस राज्य में जाने का भी है कार्यक्रम

Weather Update UP News aligarh news School closed Rain alert heavy rain
Advertisment