/newsnation/media/media_files/2025/08/22/pm-modi-2025-08-22-18-23-36.jpg)
PM Modi Photograph: (BJP)
PM Modi Manipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जापान और चीन के यात्रा कर वापस दिल्ली आ गए. इस बीच खबर है कि पीएम मोदी पूर्वोत्तर के दौरे पर जाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी हिंसाग्रस्त मणिपुर का भी दौरा कर सकते हैं. बता दें कि पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में मई 2023 में कुकी और मैतई समुदाय के बीच हिंसक झड़प के बाद हिंसा की शुरुआत हुई थी. इस हिंसा में कई लोग मारे गए थे. जबकि अभी भी हजारों लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं.
पीएम मोदी के मणिपुर जाने की मांग करता रहा है विपक्ष
बता दें कि मणिपुर में हिंसा के बाद से विपक्ष लगातार पीएम मोदी के मणिपुर जाने की मांग करता रहा है. इस बीच पीएम मोदी के मणिपुर दौरे को लेकर खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी जल्द मणिपुर जा सकते हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम के दौरे पर भी जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे की संभाविति तिथि भी सामने आ गई है.
कब मणिपुर जा सकते हैं पीएम मोदी?
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी इसी महीने पूर्वोत्तर के दौरे पर जाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 13 सितंबर को मिजोरम और मणिपुर के दौरे पर जा सकते हैं. आइजोल में अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को मिजोरम और मणिपुर के दौरे पर आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान सबसे पहले नए बैराबी-सैरांग रेलवे का उद्घाटन करने के लिए मिजोरम जाएंगे. उसके बाद पीएम मोदी मणिपुर के दौरे पर जा सकते हैं.
मणिपुर में लागू है राष्ट्रपति शासन
बता दें कि पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में 3 मई 2023 को मैतई और कुकी समुदाय के बीच हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में अब तक करीब 250 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि हजारों लोग बेघर हो गए हैं. इस हिंसा के बाद से ही मणिपुर में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. हिंसा के बीच मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इसी साल के शुरुआत में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है. साथ ही राज्य विधानसभा को भी निलंबित कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में मौसम विभाग की गंभीर चेतावनी- अगले 48 घंटे तक जारी रहेगा भारी बारिश का दौर, NCR में बाढ़ का खतरा
ये भी पढ़ें: PM Modi: सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 20 हजार से अधिक लोग होंगे शामिल