/newsnation/media/media_files/2025/09/02/delhi-heavy-rain-2025-09-02-06-26-51.jpg)
Delhi Heavy rain Photograph: (Social Media)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में हो रही भारी बारिश ने हालात असामान्य कर दिए हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बारिश के कारण पंजाब, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में तो बाढ़ जैसे हालात हैं. पंजाब के फिरोजपुर, अमृतसर और कपुरथला जैसे कई जिले जलमग्न हैं. इस बीच दिल्ली को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल, पंजाब में आई बाढ़ की वजह से हथिनी कुंड बैराज से लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिसकी वजह से यमुना का वॉटर लेवल खतरे के निशान के पास पहुंच गया है.
यमुना का जलस्तर बढने से खतरे में निचले इलाके
यमुना का जलस्तर बढ़ने से आसपास का क्षेत्र पूरी तरह से पानी में समा गया है. सबसे बुरा हाल निचले स्थानों में रह रहे लोगों का है. यहां पानी भरने की वजह से लोगों को ऊंचे और सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है. रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में सोमवार शाम को यमुना का जलस्तर 205.07 रिकॉर्ड किया गया, जो खतरे के निशान के काफी नजदीक है. केंद्रीय जल आयोग की मानें तो आज यानी 2 सितंबर को यमुना का जलस्तर ओल्ड रेलवे पुल को टच कर सकता है. यही वजह है कि ब्रिज को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. क्योंकि हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया पानी दिल्ली पहुंचने में 36 घंटे का समय लेता है. इसलिए बुधवार शाम 5 बजे से पुल पर लोगों की आवाजाही को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा.
#WATCH | दिल्ली: लगातार हो रही बारिश के कारण यमुना नदी उफान पर है और खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2025
वीडियो लोहा पुल से है। pic.twitter.com/LtKfyUG68c
दिल्ली में 48 घंटे तक बारिश जारी रहने के आसार
इस बीच दिल्ली प्रशासन ने यमुना के करीब और निचले स्थानों पर रहने वाले लोगों के लिए राहत शिविर बनाए हैं. इन राहत शिविरों में प्रशासन ने लोगों के लिए खाने-पीने के सामान और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम किया है. इसके साथ ही पानी में फंसे लोगों और मवेशियों को निकालने के लिए दिल्ली में टीमों को तैनात किया गया है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से बताया गया है कि दिल्ली में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश के आसार हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में सोमवार दोपहर से ही झमाझम बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. जबकि सड़के पानी से लबालब नजर आ रही हैं.