/newsnation/media/media_files/ebYhNx4yc7MfRlSWKewN.jpg)
उत्तर प्रदेश में सोमवार (01 सितंबर) को झमाझम बारिश दर्ज की गई. इस बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत दी है. लेकिन मौसम विभाग (IMD) ने 2 सितंबर को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालांकि, 3 सितंबर से बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी और भारी बारिश का सिलसिला थम जाएगा.
पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार (2 सितंबर) को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें हो सकती हैं. प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, जौनपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज और कई अन्य जिलों में भी बारिश का अनुमान है.
आगे का पुर्वानुमान
मौसम विभाग ने मंगलवार (2 सितंबर) को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें हो सकती हैं. प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, जौनपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज और कई अन्य जिलों में भी बारिश का अनुमान है.
कई जिलों में दर्ज हुई रिकॉर्ड बारिश
सोमवार (01 सितंबर) को प्रदेश में कई जगहों पर अच्छी बारिश दर्ज की गई. फुरसतगंज (अमेठी) में 171.3 मिमी, अलीगढ़ में 153.4 मिमी, संभल में 146 मिमी और बरेली में 125.3 मिमी बारिश हुई. बांदा, चित्रकूट, बाराबंकी, गोंडा, मेरठ, कासगंज, बदायूं, फिरोजाबाद और मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में 60 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई.
राजधानी और एनसीआर का मौसम
आपको बता दें कि लखनऊ और आसपास के जिलों रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, उन्नाव, अयोध्या और सीतापुर में भी बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. नोएडा और गाजियाबाद में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं अच्छी बारिश की संभावना है.
सितंबर में सामान्य से ज्यादा बारिश
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगस्त महीने में यूपी में 241.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसमें बिजनौर सबसे आगे रहा. सितंबर में भी सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है. बारिश से प्रदेश के तापमान में 2-3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी.
यह भी पढ़ें- UP Heavy Rain: यूपी में बारिश बनी काल, हादसों में 13 की मौत, कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में तांत्रिक के कहने पर 11वीं के छात्र के टुकडे कर अलग अलग दिशा में फेंके, आरोपी गिरफ्तार