प्रयागराज में तांत्रिक के कहने पर 11वीं के छात्र के टुकडे कर अलग अलग दिशा में फेंके, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, मुन्नालाल ने ही सरन सिंह को यश की बलि देकर शव के नौ टुकड़े कर दक्षिण-पश्चिम और उत्तर दिशा में फेंकने की सलाह दी थी. हत्या के छह दिन पहले भी वह सरन सिंह के घर गया था.

पुलिस के मुताबिक, मुन्नालाल ने ही सरन सिंह को यश की बलि देकर शव के नौ टुकड़े कर दक्षिण-पश्चिम और उत्तर दिशा में फेंकने की सलाह दी थी. हत्या के छह दिन पहले भी वह सरन सिंह के घर गया था.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Prayagraj News

Prayagraj News Photograph: (Social Media)

प्रयागराज के सदियापुर के 11 वीं के छात्र पीयूष सिंह उर्फ यश की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार की शाम करेली के लेबर चौराहे से आरोपी तांत्रिक मुन्नालाल को गिरफ्तार कर लिया. कौशाम्बी जिले के धुस्कहा निवासी मुन्नालाल की सलाह पर ही हत्यारोपी सरन सिंह ने यश की नृशंस तरीके से हत्या कर उसके शव के नौ टुकड़े कर अलग-अलग दिशा में फेंके थे. पेशे से दिहाड़ी मजदूर मुन्नालाल वर्षों से तंत्र मंत्र करता आ रहा है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बलि दिलाने का जुर्म कबूल किया

Advertisment

पुलिस के अनुसार, आरोपी तांत्रिक 45 वर्षीय मुन्नालाल ने यश की बलि दिलाने का जुर्म कबूल किया है. उसने पूछताछ में बताया कि लेबर चौराहे पर सरन सिंह ने उसकी मुलाकात हुई थी. सरन सिंह अपने बेटा- बेटी की आत्महत्या करने से काफी परेशान था. मुन्नालाल तंत्र मंत्र करने के लिए कई बार सरन सिंह के घर भी गया था. उसने सरन सिंह से कहा था कि उसके परिवार पर बुरी आत्मा का साया है.

शव के नौ टुकड़े कर अलग-अलग दिशा में फेंके

पुलिस के मुताबिक, मुन्नालाल ने ही सरन सिंह को यश की बलि देकर शव के नौ टुकड़े कर दक्षिण-पश्चिम और उत्तर दिशा में फेंकने की सलाह दी थी. हत्या के छह दिन पहले भी वह सरन सिंह के घर गया था. पुलिस की पूछताछ में उसने पहली बार किसी की बलि दिलाने की वारदात को अंजाम देने की बात कही है. हालांकि पुलिस उससे और पूछताछ कर रही है. पुलिस ने हत्यारोपी सरन सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सरन सिंह ने तांत्रिक मुन्नालाल के कहने पर यश की हत्या करने की बात कही थी. उसके बाद से पुलिस आरोपी मुन्नालाल की तलाश में जुटी थी . पुलिस के मुताबिक तांत्रिक मुन्नालाल के कहने पर ही सरन सिंह ने यश की शव के नौ टुकड़े कर अलग-अलग दिशा में फेंके थे. आरोपी तांत्रिक मुन्नालाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही

Prayagraj News in Hindi Latest Prayagraj News in Hindi prayagraj news up news in hindi hindi up news in hindi up news in hindi live update UP News
Advertisment