UP Heavy Rain: यूपी में बारिश बनी काल, हादसों में 13 की मौत, कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त

Heavy Rain: मुरादाबाद मंडल में 13 घंटे लगातार हुई बरसात ने तबाही मचाई. संभल में मंदिर से लौट रही चार वर्षीय बच्ची और एक कांस्टेबल नाले में बह गए.

Heavy Rain: मुरादाबाद मंडल में 13 घंटे लगातार हुई बरसात ने तबाही मचाई. संभल में मंदिर से लौट रही चार वर्षीय बच्ची और एक कांस्टेबल नाले में बह गए.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
UP Heavy Rain

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)

UP Heavy Rain: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार से लगातार हो रही रुक-रुककर बारिश ने जहां आमजन की मुश्किलें बढ़ा दीं, वहीं अलग-अलग हादसों में 13 लोगों की मौत हो गई. इनमें पांच लोग वज्रपात की चपेट में आए, जबकि बाकी की जानें करंट लगने, मकान की छत गिरने, पेड़ गिरने और डूबने से गईं.

टापू में बदला पूरा अलीगढ़

Advertisment

रविवार सुबह से हुई करीब पांच घंटे की मूसलाधार बारिश से अलीगढ़ टापू बन गया. बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और मेयर प्रशांत सिंघल के घर के बाहर भी पानी भर गया. जिला प्रशासन ने हालात देखते हुए स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया. मेरठ में भी कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को दो सितंबरतक बंद कर दिया गया है.

हादसों में मासूम और पुलिसकर्मी की मौत

मुरादाबाद मंडल में 13 घंटे लगातार हुई बरसात ने तबाही मचाई. संभल में मंदिर से लौट रही चार वर्षीय बच्ची और एक कांस्टेबल नाले में बह गए. मुरादाबाद में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई, वहीं तालाब में नहा रहे दो किशोर डूब गए. मेरठमें छत गिरने से वृद्ध की जान चली गई. पेड़ गिरनेसे दो युवक दबकर मारेगए. वज्रपात से हरदोई में दो, बहराइच में दो और गोंडा में एक व्यक्ति की मौत हुई. रायबरेली में दो लोग झुलस गए.

कई जिलोंमेंसड़कें डूबीं

अलीगढ़, मुरादाबाद, इटावा, कानपुर, अयोध्या, सुलतानपुर, बाराबंकी और लखीमपुर समेत कईजिलोंकी सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया. कई जगह बिजली आपूर्तिठपरही. इटावामेंअंडरपासमें पानी भरने से यातायात बाधित हुआ.

किसानों के लिए मिली-जुली खबर

विशेषज्ञों का मानना है कि बारिश गन्ना और धान की फसल के लिए फायदेमंद है, लेकिन सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है. खेतों में पानी भरने से सब्जी की फसलसड़नेलगीहै.

नदियों का बढ़ा जलस्तर

बरसात का असर नदियों पर भी दिखा. मुरादाबाद में रामगंगा, अमरोहा में गंगा और रामपुर में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. फतेहपुर, उन्नाव और कन्नौज में गंगा का स्तर ऊपर आया है. हालांकि खतरे के निशान से अभी जलस्तर करीब दो मीटर नीचे है. लगातार हो रही बारिश से पश्चिमी यूपी में तीन से छह सितंबर के बीच और भारी बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें: UP Rain Alert: यूपी में फिर से दस्तक देगा मानसून, 25 अगस्त को कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

UP rain alert Weather News Up weather news today UP Weather News UP News state news state News in Hindi
Advertisment