/newsnation/media/media_files/2025/08/25/weather-update-2025-08-25-08-46-56.jpg)
Weather Update Photograph: (Social Media)
उत्तर प्रदेश में सितंबर की शुरुआत भारी बारिश के साथ होने जा रही है. रविवार (31 अगस्त) को लखनऊ समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग (IMD) ने 1 सितंबर को प्रदेश के 60 से ज्यादा जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है. कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अलर्ट
आपको बता दें कि सोमवार (1 सितंबर) को पश्चिमी यूपी के ज्यादातर जिलों में झमाझम बारिश की संभावना है. कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं पूर्वी यूपी के कई जिलों में भी तेज बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है. मौसम विभाग ने सहारनपुर, लखीमपुर खीरी, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
लखनऊ और आसपास के जिलों के लिए येलो अलर्ट
राजधानी लखनऊ समेत बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, उन्नाव और कानपुर में मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान है. यहां मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश के दौरान बिजली गिरने और गरज-चमक की भी संभावना जताई गई है.
सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, सितंबर महीने में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक वर्षा हो सकती है. अगस्त में भी यूपी में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. लखनऊ में अगस्त में 307.8 मिमी बारिश हुई, जो औसत से 52% अधिक है. वहीं बिजनौर जिले में अब तक मानसून के दौरान 1097.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 48% ज्यादा है.
बारिश के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी यूपी में तापमान सामान्य से कम रहेगा, जबकि पूर्वी यूपी में यह सामान्य के आसपास बना रहेगा.
यह भी पढ़ें- UP News: लखनऊ की पटाखा फैक्ट्री में धमाका, दो लोगों की मौत, कई घायल
यह भी पढ़ें- UP News: पति की हुई मौत, सामने आईं दो पत्नियां, पुलिस का भी चकराया माथा, जानिए पूरा मामला