UP News: थार की छत पर खड़े युवकों ने उड़ाए नोट, सड़क पर मची अफरा-तफरी, पुलिस ने की कार्रवाई

बुलंदशहर के पहासू इलाके में शादी जुलूस के दौरान थार कार की छत पर खड़े युवकों ने नोट उड़ाए, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने थार जब्त कर चालान किया.

बुलंदशहर के पहासू इलाके में शादी जुलूस के दौरान थार कार की छत पर खड़े युवकों ने नोट उड़ाए, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने थार जब्त कर चालान किया.

author-image
Deepak Kumar
New Update
UP News (2)

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक शादी समारोह के दौरान रविवार (9 नवंबर) रात का नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. थाना पहासू क्षेत्र के अलीगढ़ रोड पर बारात की चढ़त के दौरान कुछ युवकों ने थार कार की छत पर चढ़कर नोटों की बारिश कर दी. हवा में उड़ते हुए नोटों को लूटने के लिए लोग सड़क पर टूट पड़े. यह नजारा देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया.

Advertisment

डीजे की तेज धुन के बीच युवक 10-10 रुपये के नोट उड़ाते नजर आए, वहीं लोग उन नोटों को लपकने के लिए सड़क पर दौड़ने लगे. कुछ ही मिनटों में पूरा चौराहा जाम हो गया और आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. मौके पर मौजूद कई लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.

पुलिस ने कार जब्त कर काटा चालान

स्थानीय लोगों ने बताया कि बारात अलीगढ़ से पहासू आई थी. चढ़त के दौरान युवकों ने हंगामा करते हुए सैकड़ों नोट उड़ाए, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. भीड़ में कई लोग गिरते-पड़ते नजर आए.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. थाना प्रभारी पहासू ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और फुटेज के आधार पर संबंधित लोगों की पहचान की जा रही है.

एएसपी डॉ. तेजवीर सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस ने वीडियो का लोकेशन ट्रेस किया और फुटेज में दिख रही थार कार को जब्त कर लिया है. साथ ही वाहन मालिक के खिलाफ 12,000 रुपए का चालान जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसी हरकतें जन सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए खतरा हैं, इसलिए इसमें शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर लोगों की मिश्रित प्रतिक्रियाएं आई हैं. कुछ ने इसे मजेदार बताया तो कई यूजर्स ने इसे गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक स्टंट करार दिया. पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें- टीचर ने बच्चे को पीटा, खिड़की से उल्टा लटकाया, VIDEO वायरल होने के बाद जानिए क्या हुआ

यह भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था युवक तभी आ गई तेज रफ्तार ट्रेन, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video UP Viral Video Uttar Pradesh news hindi Uttar Pradesh Hindi News up news in hindi UP News
Advertisment