रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था युवक तभी आ गई तेज रफ्तार ट्रेन, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video: रेलवे ट्रैक पर अक्सर लोगों की लापरवाही के चलते बड़े हादसे हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स के रेलवे ट्रैक की ओर से तेजी से जाते हुए देखा जा सकता है.

Viral Video: रेलवे ट्रैक पर अक्सर लोगों की लापरवाही के चलते बड़े हादसे हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स के रेलवे ट्रैक की ओर से तेजी से जाते हुए देखा जा सकता है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Railway Track Crossing

रेलवे लाइन क्रॉस कर रहा था युवक तभी आ गई तेज रफ्तार ट्रेन Photograph: (X (Twitter))

Viral Video: मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग अक्सर किसी बड़े हादसे की वजह बन जाती हैं. इन्ही सबको देखते हुए देशभर में अब ज्यादातर रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक लगा दिए गए हैं. जिससे भविष्य में होने वाले हादसों को टाला जा सके. बावजूद इसके तमाम लोग बैरियर फांदकर रेलवे ट्रैक को पास करने की कोशिश करते हैं. जिससे कभी-कभी हादसे भी हो जाते हैं.

Advertisment

वैसे हमारे देश में अब ज्यादातर रेलवे कॉसिंग पर बैरियर लगा दिए गए हैं. कुछ लोगों को इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ता. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स तेजी से रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश करता दिख रहा है. लेकिन तभी एक तेज रफ्तार ट्रेन आ जाती है. उसके बाद जो होता है उसे आप कुदरत का करिश्मा ही करेंगे.

बैरियर फांदकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था शख्स

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक्सीडेंट्स क्लिप्स नाम के एक हैंडल से शेयर किया गया है. जिसमें देखा जा सकता है किसी एयरपोर्ट के पास एक रेलवे बैरियर लगा हुआ है. ट्रेन आने की वजह से बैरियर को बंद कर दिया गया है. इसलिए दोनों तरफ वाहन खड़े हुए हैं. तभी एक युवक तेजी से रेलवे ट्रैक की ओर बढ़ता दिखता है. जिसे देखकर वहां मौजूद लोग चिल्लाने लगते हैं. क्योंकि तभी एक तेज रफ्तार ट्रेन आती नजर आती है. लोगों को लगता है कि अपनी धुन में जा रहा शख्स ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठेगा. इसीलिए कई लोग जोर-जोर से चिल्लाते हैं और उसे रोकने की कोशिश करते हैं.

युवक की बाल-बाल बची जान

लोगों के चीखने-चिल्लाने के बाद भी युवक तेजी से रेलवे ट्रैक की ओर बढ़ता जाता है. तभी एक तेज रफ्तार ट्रेन आ जाती है. युवक रेलवे ट्रैक के पास पहुंच गया था. ट्रेन का लोको-पायलट भी उसे रुकने के लिए लगातार हॉर्न दे रहा था लेकिन युवक ने किसी की नहीं सुनी. जैसे ही वह ट्रैक के पास पहुंचे ट्रेन आ गई. लेकिन इसे कुदरत का करिश्मा ही कहेंगे कि जैसे ही ट्रेन का इंजन युवक पास पहुंचा उसने अचानक से अपना रुख मोड़ लिया और वापस लौटने लगा. लेकिन इस  दौरान वह बिल्कुल बैखोफ दिखाई देता रहा. जैसे वह कोई स्टंट कर वापस लौट रहा हो. उसके बाद वह ट्रेन के गुजरने का इंतजार करना नजर आया.

ये भी पढ़ें: गुस्साए अजगर ने कर दिया युवक पर हमला, घर में मच गई चीख पुकार, वायरल हो रहा वीडियो

ये भी पढ़ें: "जरूरत पड़ी तो हेलिकॉप्टर और प्लेन भी हैं," महिलाओं ने सड़क के लिए लगाई गुहार तो सांसद ने दी ये नसीहत

Advertisment