/newsnation/media/media_files/2025/08/13/up-vidhan-sabha-2025-08-13-12-10-48.jpg)
यूपी विधानसभा की कार्यवाही शुरू Photograph: (X@UPVidhansabha)
UP Vidhan Sabha Monsoon Session: यूपी विधानसभा एक नया रिकॉर्ड बनाने वाली है. जिसके तहत विधान परिषद और विधानसभा में बुधवार (13 अगस्त) से 24 घंटे के लिए सदन की कार्यवाही नॉन स्टॉप चलेगी. विधानसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे शुरू हुई. इस दौरान विजन डॉक्युमेंट-2047 पर चर्चा हो रही है. विधानसभा में यह चर्चा 14 अगस्त को सुबह 11 बजे तक चलेगी.
विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश-2047 थीम पर चर्चा
जिसकी थीम- विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश-2047 रखी गई है. सदन में चर्चा की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. वहीं विधान परिषद में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य चर्चा की शुरुआत करेंगे. बता दें कि इस सत्र के दौरान वर्ष 2047 में यूपी को लेकर सदस्यों के दृष्टिकोण को समझने की कोशिश की जाएगी. इसके साथ ही 2047 तक राज्य में क्या-क्या काम होने चाहिए और 2047 में यूपी की कैसी तस्वीर होगी. उसके बादे में सदस्य अपने विचार रखेंगे. इस मुद्दे पर दोनों सदनों के सदस्य अपनी बात रखेंगे. विधानसभा और विधान परिषद में चर्चा में भाग लेने के लिए मंत्रियों के लिए भी स्लॉट अलॉट किया गया है.
समाजवादी पार्टी ने भी की चर्चा के लिए तैयारी
वहीं विधानसभा में 24 घंटे विजन डॉक्यूमेंट पर होने वाली चर्चा के लिए समाजवादी पार्टी ने भी तैयारी की है. साथ ही पार्टी ने अपनी रणनीति भी बना ली है. सपा सदस्यों का कहना है कि वे सदन में मौजूद रहकर बीजेपी के झूठे वादों की पोल खोलेंगे. समाजवादी पार्टी के विधायक आरके वर्मा ने कहा कि हम बीजेपी का विजन डाक्यूमेंट बहुत पहले देख चुके हैं. उन्होंने पूछा कि क्या काला धन वापस आया. हर खाते में 15 लाख पहुंचे. दो करोड़ लोगों को रोजगार मिला. नोटबंदी के क्या फायदे हुए और किसानों की आय दोगुना करने के वादे का क्या हुआ. वहीं सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने चर्चा पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये चर्चा अनावश्यक है.
28 मंत्रियों की लगाई गई शिफ्ट
सदन में चर्चा के लिए योगी सरकार ने सभी मंत्रियों की सदन में मौजूदगी को अनिवार्य बताया है. जिसके लिए सभी मंत्रियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है. बुधवार शाम 6 बजे से गुरुवार सुबह 11 बजे तक सदन में रहने के लिए 28 मंत्रियों का रोस्टर जारी किया गया है. इस दौरान सबसे ज्यादा 8 मंत्री गुरुवार तड़के तीन बजे से सुबह छह बजे के बीच सदन में उपस्थित रहेंगे. सदन में हर समय मंत्रियों की अनिवार्य मौजूदगी का रोस्टर बुधवार शाम 6 बजे से लागू होगा. इससे पहले सदन में इन 28 मंत्रियों के अलावा अन्य मंत्री मौजूद रहेंगे. शाम 6 से गुरुवार सुबह 11 बजे तक का समय छह शिफ्ट में बांटा गया है. जिसमें एक शिफ्ट दो घंटे की होगी. बाकी शिफ्ट का समय 3-3 घंटे निर्धारित किया गया है.
सुबह तीन बजे के बाद ये मंत्री रहेंगे मौजूद
वहीं गुरुवार तड़के 3 बजे से सुबह 6 बजे तक सदन में अनिल राजभर, गिरीश चंद्र यादव, बलदेव सिंह औलख, दिनेश खटिक, संजीव गोंड, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी और केपी मलिक उपस्थित रहेंगे. जबकि गुरुवार सुबह 6 बजे से 9 बजे तक जयवीर सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, संदीप सिंह, रवींद्र जायसवाल और सोमेंद्र तोमर सदन में रहेंगे. वहीं सुबह 9 से 11 बजे तक सूर्य प्रताप शाही, संजय सिंह निषाद, गुलाब देवी और रजनी तिवारी सदन में अपनी बात रखेंगी.
ये भी पढ़ें: सुशील कुमार की जमानत क्यों हुई रद्द? सुप्रीम कोर्ट ने एक सप्ताह में सरेंडर करने का दिया आदेश
ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव का बड़ा हमला, बोले- चुनाव आयोग ही कर रहा वोट चोरी