सुशील कुमार की जमानत क्यों हुई रद्द? सुप्रीम कोर्ट ने एक सप्ताह में सरेंडर करने का दिया आदेश

Sushil Kumar: 2 बार के ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने उनकी बेल को कैंसिल कर दिया है और एक हफ्ते में सरेंडकर करने को कहा है.

Sushil Kumar: 2 बार के ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने उनकी बेल को कैंसिल कर दिया है और एक हफ्ते में सरेंडकर करने को कहा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
sushil kumar

sushil kumar Photograph: (social media)

छत्रसाल हत्याकांड मामले में सुशील कुमार को फिर सलाखों के पीछे जाना होगा, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने 13 अगस्त को सागर धनखड़ की हत्या के मामले में मिली जमानत को रद्द कर दिया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सुशील कुमार को एक सप्ताह के अंदर सरेंडर करने का आदेश दिया है, जो पिछले कुछ वक्त से बेल पर बाहर हैं.

Advertisment

रद्द हुई सुशील कुमार की जमानत

2 बार के ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार को सागर धनकड़ हत्याकांड मामले में 4 मार्च को जमानत मिली थी. लेकिन, फिर सागर धनकड़ के पिता अशोक धनकड़ ने इसपर याचिका डाली, जिसपर फैसला आ गया है.

13 अगस्त को न्यायमूर्ति संजय करोल और न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा की पीठ ने सुशील कुमार को जमानत देने के संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय के 4 मार्च के आदेश को रद्द कर दिया. साथ ही सुशील कुमार को 1 सप्ताह के अंदर-अंदर सरेंडर करने के लिए कहा गया है.

4 मार्च को मिली थी जमानत

सुशील कुमार साथी पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में 2021 से न्यायिक हिरासत में थे. दिल्ली हाई कोर्ट ने मार्च में मुकदमे की प्रक्रिया में देरी का हवाला देते हुए सुशील कुमार को जमानत दे दी थी. हालांकि मामले की जांच अभी भी जारी है. इस वजह से कोर्ट ने सुशील कुमार को एक हफ्ते में सरेंडर करने का आदेश दिया है.

2021 से हिरासत में हैं सुशील कुमार

4 मई 2021 को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम के पार्किंग एरिया में सागर धनकड़ और उनके 2 दोस्तों पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें सागर धनकड़ की मौत हो गई. आरोप है कि ये हमला सुशील कुमार और उनके साथियों ने संपत्ति विवाद के चलते किया. इस हत्याकांड के बाद सुशील कुमार फरार हो गए थे और 18 दिनों बाद उन्हें दिल्ली पुलिस ने मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने कितनी बार जीता है एशिया कप? पाकिस्तान का रिकॉर्ड शर्मनाक

ये भी पढ़ें: ICC Player of the July: शुभमन गिल को आईसीसी ने दिया बड़ा सम्मान, इंग्लैंड में रन बनाने का मिला फायदा

सुशील कुमार cricket news in hindi sports news in hindi Sushil Kumar
Advertisment