/newsnation/media/media_files/2025/08/13/tejashwi-yadav-on-vote-chori-2025-08-13-09-57-40.jpg)
Photo ( ANI )
Tejashwi Yadav: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोट चोरी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. एक बार फिर आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मीडिया के सामने वोट चोरी मामले में बड़ा हमला बोला. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग खुद वोट चोरी कर रहा है. यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि मेयर के रिश्तेदारों के भी दो दो वोट आईडी हैं.
#WATCH | Patna, Bihar: Former Deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav says, "Now the people of Gujarat are becoming voters of Bihar. Bhikhubhai Dalsaniya, who is in charge of the BJP, has become a voter of Patna. He cast his last vote in Gujarat in 2024, but he is still a voter… pic.twitter.com/R7gmb4OFOT
— ANI (@ANI) August 13, 2025
अब गुजरात के वोटर पटना के मतदाता बन रहेः तेजस्वी
पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने कई गंभीर आरोप लगाए. पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा- अब गुजरात के लोग बिहार के वोटर बन रहे हैं. उन्होंने इससे जुड़े कुछ उदाहरण भी प्रेस के सामने दिखाए.
तेजस्वी ने कहा कि जब बिहार चुनाव खत्म हो जाएगा, तो नाम कटवाकर गुजरात वाले वोटर वापस वहां चले जाएंगे. राजद नेता ने आरोप लगाया कि ये एक साजिश है जिसे आप सभी को समझना होगा. चुनाव आयोग की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर बेईमानी की जा रही है.
मृत लोग जिंदा होकर वोट डालने के लिए तैयारः तेजस्वी
उन्होंने ये भी कहा कि पटना की महापौर के रिश्तेदारों के पास भी दो-दो आईडी हैं. यही नहीं जिंदा लोगों को मार दिया गया है और मृत लोग जिंदा होकर वोट डालने के लिए तैयार हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, SIR का मामला देश की शीर्ष अदालत में चल रहा है. बीते दिन जिनके नाम SIR में मृतक के तौर पर दर्ज थे, उन्हें कोर्ट में ज़िंदा पेश कर दिया गया. उन्होंने कहा कि ये गंभीर मामला है जिसे लोग वोट चोरी कह रहे हैं.
पहले चुनाव में धांधली करने का फॉर्मूला था, जिसमें CBI और ED को लगाया गया था, लेकिन जब ये सभी एजेंसियां फेल हो गईं, तो चुनाव आयोग को आगे किया गया है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि वर्ष 2020 में भी चुनाव आयोग ने वोट चुराए. हमें 10 सीट पर 12,000 वोटों के अंतर से हराया गया. इसके अलावा चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भी CCTV में पकड़े जाने के बाद भी चुनाव आयोग ने CCTV ही हटा दिया.
देश की जनता सब समझती है. चुनाव आयोग सिर्फ़ विपक्ष के वोट कम कर रहा है और एक ही विधानसभा क्षेत्र में दो EPIC नंबर बना रहा है.
यह भी पढ़ें - मांझी ने तेजस्वी के आरोपों पर दिया जवाब, कहा- 70 फीसदी भूमि विवाद के पीछे लालू का परिवार और पार्टी
यह भी पढ़ें - राजद सांसद मनोज झा ने चुनाव आयोग पर लगाया पक्षपात का आरोप