UP Road Accident: जन्मदिन मनाकर लौट रहे 2 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, क्रेन से निकालने पड़े शव

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के जालौन में उस वक्त मातम पसर गया जब यहां दो दोस्त एक खतरनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि दुर्घटना इतनी भीषण थी दोनों की मौत हो गई.

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के जालौन में उस वक्त मातम पसर गया जब यहां दो दोस्त एक खतरनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि दुर्घटना इतनी भीषण थी दोनों की मौत हो गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Jalaun car accident

Jalaun car accident Photograph: (social)

Jalaun: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं. झांसी-कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक कार में ही बुरी तरह फंस गए.

Advertisment

बर्थडे से लौट रहे थे दोनों युवक

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक एक दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे. जैसे ही वे हाईवे पर पहुंचे, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर घटनास्थल की ओर दौड़े. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

क्रेन से निकालने पड़े शव

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया. भारी मशक्कत और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार से दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये है मृतकों की पहचान 

मृतकों की पहचान नितेश शर्मा उर्फ भंडारी शर्मा और राहुल शर्मा के रूप में हुई है. हादसे की खबर मिलते ही दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और ट्रक चालक की तलाश भी जारी है. आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

स्थानीय लोगों ने की प्रशासन से ये मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हाईवे पर भारी वाहन तेज रफ्तार में दौड़ते हैं, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए कड़े कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

 यह भी पढ़ें: Uttarakhand Road Accident: देहरादून में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने लोगों को कुचला, मौके पर 4 की मौत

यह भी पढ़ें: UP Road Accident: हरदोई में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, चालक सहित 6 की मौत

Uttar Pradesh Jalaun UP Road Accident UP Road Accident News Jalaun News state news state News in Hindi
      
Advertisment