UP Police Encounter: उत्तर प्रदेश पुलिस ने फिर से मुठभेड़ में एक शार्प शूटर को ढेर कर दिया. ये शार्प शूटर जीवा और मुख्तार गैंग का था. जिसका नाम शाहरुख पठान था. उसके ऊपर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. जानकारी के मुताबिक, ये मुठभेड़ रविवार देर रात मुजफ्फरनगर जिले के छपार थाना क्षेत्र के बिजोपुरा चौराहे का पास हुई.
ये मुठभेड़ मेरठ एसटीएफ और बदमाशों के बीच हुई. जिसमें शाहरुख पठान मारा गया. फिलहाल पुलिस ने शाहरुख पठान के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यूपी पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी, लेकिन हर बार वह पुलिस को चमका देकर फरार हो जाता था.
बिजोपुरा चौराहे के पास जंगल में हुई मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक, मेरठ एसटीएफ और बदमाशों के बीच छपार थाना क्षेत्र के बिजोपुरा चौराहे के पास जंगल रविवार देर रात मुठभेड़ हो गई. एसटीएफ को शाहरुख पठान की लोकेशन इसी इलाके में मिली थी. इसके बाद एसटीएफ टीम ने हरकत में आ गई. पुलिस ने शाहरुख पठान को गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी की. लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ की गोली लगने से शाहरुख पठान ढेर हो गया. शाहरुख पठान के पिता का नाम जरीफ था और वह मुजफ्फरनगर जिले के खालापार का रहने वाला था. पुलिस को उसके पास से एक ब्रेजा कार, एक पिस्टल, दो रिवाल्वर, कई जिंदा कारतूस और तीन खोखा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
लूट-हत्या जैसी संगीन वारदातों में शामिल था शाहरुख
बताया जा रहा है कि शाहरुख पठान संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर बदमाश था. उसके ऊपर लूट, हत्या जैसी संगीन वारदातों के दर्जनभर से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे. वर्तमान में वह जमानत पर जेल से बाहर था. जानकारी के मुताबिक, वह करीब 6 महीने पहले जमानत पर जेल से बाहर आया था. लेकिन जेल से आने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या के मुकदमों के गवाही देने वालों को धमकाने और जान से मारने की कोशिश के मामले में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश कर रही थीं. लेकिन वह हर बार पुलिस को चमका देकर फरार हो जाता था.
ये भी पढ़ें: UP News: बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार बस ने मारी ऑटो को टक्कर, तीन की मौत
ये भी पढ़ें: Kanwar Yatra News: सावन में कानपुर में कांवड़ियों की भारी भीड़, देखिए मंदिरों का हाल