UP: उत्तर प्रदेश में घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस ने शुरू किया एक्शन, काशी में मिले हजारों रोहिंग्या

UP: यूपी में एसआईआर प्रक्रिया के बीच योगी सरकार ने घुसपैठियों और रोहिंग्याओं के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है. वाराणसी में अवैध रूप से रह रहे इलाकों में लोगों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है

author-image
Suhel Khan
New Update

UP: यूपी में एसआईआर प्रक्रिया के बीच योगी सरकार ने घुसपैठियों और रोहिंग्याओं के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है. वाराणसी में अवैध रूप से रह रहे इलाकों में लोगों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है

UP News: उत्तर प्रदेश में घुसपैठियों और रोहिंग्याओं के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. दरअसल, वाराणसी में पुलिस ने बांग्लादेशी रोहिंग्या और अन्य संदिग्ध घुसपैठियों के सत्यापन के लिए सात दिवसीय विशेष अभियान शुरू किया है. जिसके तहत पुलिस वाराणसी के सिगरा इलाके में माधोपुरा में झुग्गी झोपड़ी में जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, इस इलाके में लगभग 50 से अधिक परिवार है जिसे सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ने यहां बसाया. ये सभी परिवार खुद को पश्चिम बंगाल का बता रहे हैं.

Advertisment

सीएम योगी ने दिया था आदेश

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिनों पहले आदेश दिया था कि प्रदेश में कोई घुसपैठिया नहीं होना चाहिए. इसके लिए लखनऊ में ऑपरेशन शुरुआत किया गया और अब धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में यह ऑपरेशन शूरू हो रहा है. वाराणसी के सिगरा के माधोपुर इलाके में भी पुलिस टीम जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: UP: शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट पेश कर सकती है योगी सरकार, 9 लाख करोड़ से ज्यादा मिल सकता है राज्य को तोहफा

जहां रोहिंग्या और अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के रहने का अनुमान है. ये लोग यहां झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं. अब पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है और उनके दस्तावेजों की जांच कर रही है. सीएम योगी का कहना है कि जिनके पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं है जो घुसपैठ करके आये हैं उन्हें एक डिटेंशन सेंटर बना रखा जाए. 

ये भी पढ़ें: Purvanchal Expressway: कौन है आशुतोष सरकार? कपल्स व महिलाओं के प्राइवेट वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, FIR दर्ज

UP News
Advertisment