Purvanchal Expressway: कौन है आशुतोष सरकार? कपल्स व महिलाओं के प्राइवेट वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, FIR दर्ज

Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के हलियापुर टोल प्लाजा के एटीएमएस मैनेजर आशुतोष सरकार पर सीसीटीवी कैमरों का दुरुपयोग, महिलाओं की निगरानी, कपल को ब्लैकमेल करने और अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगे.

Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के हलियापुर टोल प्लाजा के एटीएमएस मैनेजर आशुतोष सरकार पर सीसीटीवी कैमरों का दुरुपयोग, महिलाओं की निगरानी, कपल को ब्लैकमेल करने और अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगे.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Toll-manager

Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के हलियापुर (उत्तर प्रदेश) टोल प्लाजा पर बड़ा घोटाला सामने आया है. ‘एंट्री ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ (ATMS) के मैनेजर आशुतोष सरकार पर गंभीर आरोप लगे हैं. उन पर एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों का गलत इस्तेमाल करने, लोगों की निजी जिंदगी में दखल देने, ब्लैकमेल करने और अवैध वसूली करने का आरोप है. मामला सामने आने के बाद कंपनी ने उसे तत्काल टर्मिनेट कर दिया.

Advertisment

शिकायत के अनुसार आशुतोष एक्सप्रेसवे से गुजरने वाली गाड़ियों और आसपास के गांवों- जैसे जरईकलां, हलियापुर और गौहनियां की महिलाओं की हर गतिविधि कैमरे से देखता था. शौच या अन्य कामों से घर से बाहर आने वाली महिलाओं की भी रिकॉर्डिंग होती थी, जिसका प्रमाण सीसीटीवी फुटेज में मिला है.

8 दिसंबर को खबर सामने आने के बाद शासन ने तुरंत संज्ञान लिया. कुछ ही घंटों में टोल मैनेजर को बैक डेट से टर्मिनेट कर दिया गया और हलियापुर में तैनात एसआई की तहरीर पर उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. रात में आईजी अयोध्या, एसपी सुल्तानपुर और यूपीडा अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की.

कौन है आशुतोष सरकार?

जानकारी के मुताबिक, आशुतोष सरकार सुल्तानपुर जिले के हलियापुर टोल प्लाजा के ATMS (Anti Traffic Management System) के असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. आरोप है कि कैमरे में अगर कोई युवक-युवती निजी पल बिताते दिखते थे तो मैनेजर उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर तुरंत मौके पर पहुंच जाता था. फिर वह वायरल करने की धमकी देकर पैसे लेता था. अयोध्या के एक युवक से उसने इसी तरह 10,000 रुपये वसूले थे.

पुलिस से भी लेता था पैसे, FIR दर्ज

एक मामले में उसने एक्सप्रेसवे पर रिश्वत लेते पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाकर उनसे 2,000 रुपये वसूले थे. 25 अक्टूबर के एक मामले में उसने नवविवाहित जोड़े से 32,000 रुपये वसूले और बाद में वीडियो वायरल भी कर दिया. शिकायतकर्ताओं का कहना है कि मैनेजर इस तरह लाखों रुपये कमा चुका था. अब पुलिस ने केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.

3 कर्मचारियों को किया गया टर्मिनेट

कंपनी ने तीन और कर्मचारियों- सिस्टम टेक्नीशियन आशुतोष तिवारी, ट्रैफिक मैनेजर शशांक शेखर और सिस्टम इंजीनियर प्रमोद कुमार को भी हटाया है. इनपर भी कपल का प्राइवेट वीडियो वायरल करने और ब्लैकमेल कर पैसे वसूलने का आरोप है.

यह भी पढ़ें- यूपी के इन जिलों में बनने जा रहा 101 किमी लंबा फोरलेन हाइवे, 7000 करोड़ रुपये आएगी लागत

UP News Uttar Pradesh Purvanchal Expressway
Advertisment