यूपी के इन जिलों में बनने जा रहा 101 किमी लंबा फोरलेन हाइवे, 7000 करोड़ रुपये आएगी लागत

Barabanki-Bahraich Highway: यूपी में लगातार सड़कों और हाइवे का काम चल रहा है. अब राज्य में एक और हाइवे बनने जा रहा है. जिससे कई जिलों को फायदा होगा. 101 किमी के इस हाइवे के निर्माण में सात हजार रुपये का खर्च आएगा

Barabanki-Bahraich Highway: यूपी में लगातार सड़कों और हाइवे का काम चल रहा है. अब राज्य में एक और हाइवे बनने जा रहा है. जिससे कई जिलों को फायदा होगा. 101 किमी के इस हाइवे के निर्माण में सात हजार रुपये का खर्च आएगा

author-image
Suhel Khan
New Update
Barabanki-Bahraich Highway

यूपी के इन जिलों में बनने जा रहा फोरलेन हाइवे Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)

Barabanki-Bahraich Highway: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में नई-नई सड़कें और हाइवे बनाए जा रहे हैं. जिससे राज्य के लोगों को एक से दूसरे शहर जाने में कोई परेशानी ना हो. अब योगी सरकार लखनऊ से बहराइच-गोंडा का सफर आसान करने जा रही है. दरअसल, बाराबंकी से बहराइच के बीच 101 किमी लंबा फोरलेन हाइवे बनने जा रहा है. जिसपर 7000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. 

Advertisment

100 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन

इस हाइवे के बनने के बाद वाहन अधिकतम 100 किमी की तफ्तार से दौड़ेंगे. इस हाइवे पर राजधानी लखनऊ से भी लोग चढ़ सकेंगे. लखनऊ से जाने वाले वाहन सफेदाबाद पास से इस हाइवे पर चढ़ सकेंगे. इसके शुरू होने के बाद लखनऊ से बहराइच तक का सफर पहले से आसान हो जाएगा. इस हाइवे लिए एनएचएआई मुख्यालय और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने भी सहमति जता दी है. उसके बाद एप्रेजल कमेटी ने धनराशि स्वीकृति के लिए डीपीआर को नवंबर में कैबिनेट के पास भेजा था, जैसे ही धनराशि स्वीकृत होगी इस परियोजना पर एनएचएआई काम शुरू कर देगा.

जरवल रोड से शुरू होगा ये हाइवे

बता दें कि ये हाईवे बाराबंकी में जरवल रोड के पास से शुरू होगा. लखनऊ से बहराइच जाने के लिए इस हाइवे पर सफेदाबाद क्षेत्र में बर्रा चौक के पास से प्रवेश पाएंगे. बता दें कि फिलहाल लखनऊ से बहराइच तक का सफर तय करने में करीब ढाई घंटे का वक्त लगता है. इस हाइवे के शुरू होने के बाद ये सफल एक से सवा घंटे में तय होगा.

एनएचएआई के अधिकारियों की मानें तो यह हाईवे आधुनिक सुविधाओं वाला होगा. जिस पर इस पर वाहनों की गति 100 किमी प्रति घंटा से ज्यादा होगी. इस हाईवे पर दो से तीन स्थानों पर टोल प्लाजा का निर्माण किया जाएगा. जो ऑटोमैटिक होंगे. इसके साथ ही पूरा हाईवे ऑटोमैटिक ट्रैफिक मैनेजमेंट सिग्नल से लैस होगा. इस हाइवे पर दोनों तरफ 50 से ज्यादा कैमरे लगाए जाएंगे. इसके साथ ही कुछ स्थानों पर डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: इस एक्सप्रेसवे पर कम होने जा रही है स्पीड लिमिट, 15 दिसंबर से हो रहा बड़ा बदलाव

जानें कौन-कौन से जिलों को होगा फायदा

जरवल से फोरलेन हाईवे का निर्माण होने की वजह से गोंडा और बलरामपुर की और आने और जाने वाले वाहनों का सफर आसान हो जाएगा. गोंडा और बलरामपुर से आने और जाने वाले वाहन गोंडा से जरवल और जरवल से गोंडा तक फोरलेन से मिल जाएगा. जरवल के बाद टू लेन से बाराबंकी तक आना पड़ता था. अब जरवल से बाराबंकी फोरलेन होने से लोगों का सफर आसान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: घुसपैठियों के खिलाफ सीएम योगी का बड़ा एक्शन, पश्चिमी यूपी को लेकर उठाया ये कदम

UP News
Advertisment