UP News: 8 साल में आई वर्कफोर्स में क्रांति, 12% से 36% तक पहुंची महिलाएं, देखिए योगी सरकार में कितनी ग्रोथ?

UP News: प्रदेश को अब तक 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें से 15 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स जमीन पर उतर चुके हैं. जल्द ही 5 लाख करोड़ रुपये के नए प्रस्ताव लागू होंगे.

UP News: प्रदेश को अब तक 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें से 15 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स जमीन पर उतर चुके हैं. जल्द ही 5 लाख करोड़ रुपये के नए प्रस्ताव लागू होंगे.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
CM Yogi annouced fazilnagar name change

CM Yogi Photograph: (File Photo)

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित फिक्की फ्लो के राष्ट्रीय अधिवेशन में महिलाओं के बढ़ते नेतृत्व और उनके सामाजिक योगदान पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यदि आधी आबादी आगे बढ़ेगी, तो समाज तेजी से प्रगति करेगा. उन्होंने बताया कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में न सिर्फ सक्रिय हैं, बल्कि कई मामलों में पुरुषों से आगे बढ़कर जिम्मेदारी निभा रही हैं.

Advertisment

महिलाओं की बढ़ी वर्कफोर्स हिस्सेदारी

सीएम योगी ने कहा कि 2017 में यूपी में महिलाओं की वर्कफोर्स हिस्सेदारी केवल 12–15% थी, लेकिन आठ साल में यह बढ़कर 35–36% पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि यूपी पुलिस में भी महिलाओं की संख्या 10 हजार से बढ़कर 44 हजार हो चुकी है. राज्य में 20% महिलाओं की अनिवार्य भर्ती का प्रावधान इस बदलाव की बड़ी वजह है.

निवेश का माहौल मजबूत

मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून-व्यवस्था में सुधार से निवेश का माहौल मजबूत हुआ है. जहां कभी दंगों और असुरक्षा की छवि थी, आज यूपी निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है. प्रदेश को अब तक 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें से 15 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स जमीन पर उतर चुके हैं. जल्द ही 5 लाख करोड़ रुपये के नए प्रस्ताव लागू होंगे, जिससे रोजगार में और वृद्धि होगी.

 महिलाओं से जुड़ी सफल योजनाएं का किया जिक्र

योगी ने महिलाओं से जुड़ी कई सफल योजनाओं का जिक्र किया. बीसी सखी मॉडल के तहत सभी 57,600 ग्राम पंचायतों में महिलाओं को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा गया है. कई बीसी सखी प्रतिमाह 25 हजार से 1 लाख रुपये तक कमा रही हैं. मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को प्राथमिकता दी गई है तथा 10 हजार से अधिक महिला पुलिस बीट अधिकारी तैनात किए गए हैं.

उन्होंने कोविड अवधि में महिलाओं आशा, आंगनवाड़ी और एएनएम की भूमिका को भी सराहा और कहा कि इन्होंने घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कर प्रदेश को महामारी से बचाया.

यह भी पढ़ें: 'सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर आगे बढ़ रही, अब अपराधी बच नहीं सकते', गोरखपुर में बोले सीएम योगी

यह भी पढ़ें: UP News: योगी सरकार का बड़ा मास्टरप्लान! 517 जनजातीय गांवों में विकास की बाढ़, लाखों परिवारों की जिंदगी बदली

CM Yogi Adityanath UP
Advertisment