UP News: योगी सरकार का बड़ा मास्टरप्लान! 517 जनजातीय गांवों में विकास की बाढ़, लाखों परिवारों की जिंदगी बदली

UP News: बिरसा मुंडा, थारू समाज, महाराजा सुहेलदेव और अन्य जननायकों से जुड़े संग्रहालय और स्मारक बनाकर सरकार ने सांस्कृतिक गौरव को नई मजबूती दी है.

UP News: बिरसा मुंडा, थारू समाज, महाराजा सुहेलदेव और अन्य जननायकों से जुड़े संग्रहालय और स्मारक बनाकर सरकार ने सांस्कृतिक गौरव को नई मजबूती दी है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CM Yogi on UP Model

CM Yogi Adityanath Photograph: (ANI)

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सामाजिक न्याय, सम्मान और समान अवसर को शासन की मूल भावना बनाकर काम कर रही है. खासतौर पर अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. इन प्रयासों का सीधा असर जमीनी स्तर पर दिख रहा है, जहां थारू, बुक्सा, नट, बंजारा समेत तमाम जनजातीय समुदायों के लाखों परिवारों को आवास, शिक्षा, सड़क, बिजली, पेयजल और रोजगार जैसी सुविधाएं तेज़ी से मिल रही हैं.

Advertisment

517 जनजातीय गांवों का संतृप्ति आधारित विकास

‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ के तहत 26 जिलों के 517 जनजातीय बहुल गांवों में योजनाओं की 100% पहुंच सुनिश्चित की गई.

  • 11 लाख से अधिक लोगों को सड़क, बिजली, आवास, पेयजल व शौचालय की मूलभूत सुविधाएं मिलीं.
  • 815 बुक्सा परिवारों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजनाओं के तहत पक्के घर दिए गए.
  • वन अधिकार अधिनियम–2006 के तहत 23,000 से अधिक वनवासी परिवारों के भूमि दावे दर्ज कर कानूनी स्वामित्व सुनिश्चित किया गया.
  • 1.5 लाख से अधिक जनजातीय छात्रों को छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति मिली.
  •  लखीमपुर खीरी और बलरामपुर के 9 आश्रम पद्धति विद्यालयों में 2,000 बच्चे आवासीय शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.

महिला सुरक्षा और सम्मान पर विशेष फोकस

सरकार ने वीरांगनाओं के सम्मान में तीन PAC बटालियनों का गठन किया है, जिनमें 1857 की बहादुर दलित नायिका ऊदा देवी का नाम प्रमुख है. लखनऊ में उनकी प्रतिमा स्थापित कर पासी समाज के योगदान को विशेष पहचान दी गई है. वहीं थारू हस्तशिल्प कंपनी से जुड़े 371 महिला स्वयं सहायता समूहों को राष्ट्रीय बाजार से जोड़कर आर्थिक आत्मनिर्भरता की मजबूत राह दी गई है.

युवाओं के लिए खोले नए रास्ते

इसके अलावा युवा सशक्तिकरण और सरकारी नौकरियों में बढ़ते अवसर सरकार की रोजगार योजनाओं से युवाओं के लिए नए रास्ते खुले हैं.

  • PETC योजना के तहत 6,500 युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की उच्चस्तरीय तैयारी कराई गई.
  • इनमें से 700 से अधिक युवा प्रशासनिक पदों पर चयनित हुए.
  • पुलिस भर्ती 2023–24 में ST वर्ग के सभी आरक्षित पद पहली बार पूरी तरह भरे गए.

उपेक्षित नायकों को पहचान

बिरसा मुंडा, थारू समाज, महाराजा सुहेलदेव और अन्य जननायकों से जुड़े संग्रहालय और स्मारक बनाकर सरकार ने सांस्कृतिक गौरव को नई मजबूती दी है. योगी सरकार का मॉडल विकास और सम्मानदोनों का संतुलित संयोजन बनकर उभरा है, जो प्रदेश को समावेशी प्रगति का मजबूत उदाहरण बना रहा है.

यह भी पढ़ें: UP News: उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में अब अनिवार्य होगा ‘वंदे मातरम’, CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान

CM Yogi Adityanath UP
Advertisment