UP News: उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में अब अनिवार्य होगा ‘वंदे मातरम’, CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि अब राज्य के सभी स्कूलों में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ का गायन अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि यह भारत माता के प्रति सम्मान और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि अब राज्य के सभी स्कूलों में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ का गायन अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि यह भारत माता के प्रति सम्मान और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
yogi adityanath in up

Vande Mataram Compulsory in UP Schools:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अब राज्य के सभी स्कूलों में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ का गायन अनिवार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत माता के प्रति सम्मान और समर्पण का प्रतीक है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस गीत के प्रति हर नागरिक के मन में श्रद्धा और गर्व की भावना होनी चाहिए.

Advertisment

वंदे मातरम का विरेध करना गलत: योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि अब प्रदेश के हर शिक्षण संस्थान में ‘वंदे मातरम’ का गायन रोजाना किया जाएगा, ताकि बच्चों के मन में देशभक्ति और मातृभूमि के प्रति प्रेम की भावना मजबूत हो सके. उन्होंने कहा, “वंदे मातरम का विरोध करना न केवल गलत है, बल्कि यही विरोध कभी भारत के विभाजन का कारण भी बना था.”

मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा, “यह वही लोग हैं जो सरदार पटेल की जयंती में शामिल नहीं होते, लेकिन जिन्ना को सम्मान देने वाले कार्यक्रमों में जाते हैं. अगर देश में कोई दोबारा जिन्ना बनने की कोशिश करेगा, तो उसे हम यहीं जिंदा दफन कर देंगे.” उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं आने की संभावना है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के हर अधिवेशन में 1896 से 1922 तक ‘वंदे मातरम’ गाया जाता था. उन्होंने याद दिलाया कि 1896 में रवींद्रनाथ टैगोर ने खुद कांग्रेस के अधिवेशन में इस गीत का गायन किया था. लेकिन 1923 में जब मोहम्मद अली जौहर कांग्रेस अध्यक्ष बने, तो उन्होंने वंदे मातरम गाने से इनकार कर दिया. योगी ने कहा कि यही विरोध आगे चलकर भारत के विभाजन का दुर्भाग्यपूर्ण कारण बना.

उन्होंने यह भी बताया कि 1937 में कांग्रेस ने वंदे मातरम में बदलाव के लिए कमेटी बनाई, क्योंकि कुछ शब्द देवी स्वरूप भारत माता का वर्णन करते थे. योगी ने कहा कि अब ऐसा नहीं होगा- उत्तर प्रदेश के हर स्कूल में ‘वंदे मातरम’ गूंजेगा, और हर नागरिक के हृदय में भारत माता के प्रति सम्मान का भाव जागृत होगा.

यह भी पढ़ें- Pawan Jallad: निर्भया केस के दोषियों को फांसी देने वाले पवन जल्लाद ने योगी सरकार से लगाई ये गुहार

Yogi Adityanath Vande Mataram Compulsory in UP Schools Uttar Pradesh news hindi up news in hindi UP News
Advertisment