Pawan Jallad: निर्भया केस के दोषियों को फांसी देने वाले पवन जल्लाद ने योगी सरकार से लगाई ये गुहार

निर्भया केस के दोषियों को फांसी देने वाले मेरठ के पवन जल्लाद ने योगी सरकार से मानदेय बढ़ाने की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि 10 हजार रुपये में गुजारा मुश्किल है, इसलिए राशि 25 हजार की जाए.

निर्भया केस के दोषियों को फांसी देने वाले मेरठ के पवन जल्लाद ने योगी सरकार से मानदेय बढ़ाने की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि 10 हजार रुपये में गुजारा मुश्किल है, इसलिए राशि 25 हजार की जाए.

author-image
Deepak Kumar
New Update
पवन जल्लाद ने सरकार से मांगी आर्थिक मदद

UP News:उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. देश के गिनती के बचे हुए जल्लादों में शामिल पवन जल्लाद ने सरकार से अपना मानदेय बढ़ाने की गुहार लगाई है. पवन वही जल्लाद हैं, जिन्होंने निर्भया गैंगरेप केस के चार दोषियों को फांसी पर लटकाया था. उन्होंने कहा है कि उन्हें सरकार की ओर से सिर्फ 10 हजार रुपये मानदेय के रूप में मिलते हैं, जिससे उनका गुजारा मुश्किल हो गया है. 

Advertisment

पवन जल्लाद ने जेल अधीक्षक को लिखा पत्र

पवन ने इस संबंध में मेरठ जिला कारागार के जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने मांग की है कि उन्हें मिलने वाली मानदेय राशि को 25 हजार रुपये प्रति माह कर दिया जाए. जेल अधीक्षक ने बताया कि यह आवेदन उच्च अधिकारियों तक भेज दिया गया है, और अब सरकार के फैसले का इंतजार है.

पवन जल्लाद का कहना है कि उन्होंने 20 मार्च 2020 को निर्भया केस के चारों गुनहगारों को तिहाड़ जेल में फांसी दी थी. इसके बाद से देश में किसी को भी फांसी नहीं दी गई है, हालांकि कई मामलों में फांसी की सजा सुनाई गई है. वे बताते हैं कि पिछले 5 सालों से कोई फांसी नहीं हुई, लेकिन वे आज भी मेरठ जेल में रोज हाजिरी लगाते हैं.

आर्थिक तंगी से जूझ रहे पवन

आर्थिक तंगी से परेशान पवन ने कहा कि 10 हजार रुपये में परिवार का गुजारा करना बहुत कठिन हो गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि उनका मानदेय बढ़ाया जाए ताकि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें. अब उम्मीद है कि सरकार उनकी इस कठिन जिंदगी में कुछ राहत देगी.

पवन ने फांसी की प्रक्रिया के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि जब किसी दोषी को फांसी दी जाती है तो 15 मिनट के भीतर उसका शरीर ठंडा पड़ जाता है, और करीब 30 मिनट बाद डॉक्टर हार्टबीट जांचकर मौत की पुष्टि करते हैं. पवन का कहना है कि फांसी सबसे उचित दंड है, क्योंकि इससे समाज में कड़ा संदेश जाता है कि जघन्य अपराध करने वालों को सजा जरूर मिलती है.

यह भी पढ़ें- UP News: जेल में बंद माफिया चलाता था नशे का कारोबार, पुलिस ने छापेमारी कर 2 करोड़ रुपये कैश और भारी मात्रा में गांजा-स्मैक किए बरामद

यह भी पढ़ें- UP News: योगी सरकार की सख्त कार्रवाई, समाज कल्याण विभाग में बड़ा भ्रष्टाचार खुलासा, 4 अधिकारी बर्खास्त

up news in hindi Pawan Jallad Latest UP News in Hindi Uttar Pradesh news hindi UP News
Advertisment