UP News: जेल में बंद माफिया चलाता था नशे का कारोबार, पुलिस ने छापेमारी कर 2 करोड़ रुपये कैश और भारी मात्रा में गांजा-स्मैक किए बरामद

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुलिस और नारकोटिक्स विभाग ने जेल में बंद माफिया राजेश मिश्रा के घर छापा मारकर 2 करोड़ रुपये कैश, 6 किलो गांजा और 577 ग्राम स्मैक बरामद किए.

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुलिस और नारकोटिक्स विभाग ने जेल में बंद माफिया राजेश मिश्रा के घर छापा मारकर 2 करोड़ रुपये कैश, 6 किलो गांजा और 577 ग्राम स्मैक बरामद किए.

author-image
Deepak Kumar
New Update
cash seized

UP Police Photograph: (Social Media)

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शनिवार (8 नवंबर) को पुलिस और नारकोटिक्स विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के मुंदीपुर गांव में रहने वाले कुख्यात ड्रग तस्कर राजेश मिश्रा के घर पर छापेमारी के दौरान पुलिस को 6 किलो गांजा, 577 ग्राम स्मैक (हीरोइन) और 2 करोड़ 1 लाख 55 हजार 345 रुपये नकद बरामद हुए. यह कार्रवाई पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई.

Advertisment

जेल में बंद माफिया चलाता था गिरोह

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि नशे के इस बड़े नेटवर्क को प्रतापगढ़ जेल में बंद माफिया राजेश मिश्रा ही जेल के अंदर से संचालित कर रहा था. राजेश मिश्रा पहले भी कई बार नशा तस्करी और गैंगस्टर एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है. एसपी दीपक भूकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राजेश मिश्रा की संपत्ति का एक हिस्सा, करीब 3 करोड़ 6 लाख रुपये, पहले ही अवैध कमाई के आधार पर कुर्क किया जा चुका है.

पत्नी, बेटा और बेटी भी गिरफ्तार

पुलिस ने छापेमारी के दौरान राजेश मिश्रा की पत्नी रीना मिश्रा, बेटा विनायक मिश्रा, बेटी कोमल मिश्रा, और दो अन्य आरोपियों यश मिश्रा और अजीत मिश्रा को गिरफ्तार किया. सभी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि रीना मिश्रा भी इस गिरोह में सक्रिय रूप से शामिल थी. वह 25 दिन पहले ही जेल से छूटकर वापस घर लौटी थी और दोबारा इस नशे के कारोबार में लग गई थी.

24 घंटे तक चली नोटों की गिनती

आपको बता दें कि जब पुलिस ने घर की तलाशी ली, तो जगह-जगह नोटों के बंडल और नशे की खेप मिली. नोटों की गिनती मशीन से की गई, जो करीब 24 घंटे तक चली. बरामद रकम की सूचना अब आयकर विभाग को भी दी गई है ताकि आगे की जांच हो सके.

पुलिस टीम को मिला इनाम

एसपी दीपक भूकर ने बताया कि इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को 50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा. राजेश मिश्रा और उसके परिवार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट सहित कई धाराओं में 14 से अधिक मामले दर्ज हैं. यह मामला प्रतापगढ़ जिले में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग तस्करी कार्रवाई बताई जा रही है, जिसने जिले में हड़कंप मचा दिया है.

यह भी पढ़ें- UP News: योगी सरकार की सख्त कार्रवाई, समाज कल्याण विभाग में बड़ा भ्रष्टाचार खुलासा, 4 अधिकारी बर्खास्त

यह भी पढ़ें- UP News: 7 हजार की बकाया फीस को लेकर परीक्षा देने से रोके जाने पर छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, प्रिंसिपल पर लगा उत्पीड़न का आरोप

Drug mafia Rajesh Mishra Uttar Pradesh news hindi Crime news up news in hindi Latest UP News in Hindi UP News
Advertisment