/newsnation/media/media_files/2025/11/29/wolf-attack-2025-11-29-12-26-05.jpg)
UP News:यूपी के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़िए का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. सर्दियां शुरू हो चुकी हैं, लेकिन इस बार भेड़ियों के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला कैसरगंज तहसील के ग्राम पंचायत गोडहिया नंबर 3 का है, जहां शुक्रवार (28 नवंबर) शाम को घर के बाहर खेल रहे 5 साल के बच्चे पर भेड़िए ने हमला कर दिया.
परिवार के लोगों और गांववालों के चिल्लाने व दौड़ने पर भेड़िया बच्चा उठाकर पास के गन्ने के खेत की ओर भाग गया. लोग लाठी-डंडे लेकर उसके पीछे दौड़े और बच्चे को छुड़ा लिया, लेकिन तब तक भेड़िए ने मासूम के दोनों हाथ बुरी तरह नोंच दिए थे. बच्चा गंभीर रूप से घायल था.
परिवार वाले उसे बहराइच जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक बताकर देर रात लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में फखरपुर के पास ही बच्चे की मौत हो गई. बच्चे का नाम स्टार था और वह मझला बेटा था. पिता रोशन कुमार मजदूरी करते हैं और अब उनके एक बेटा और एक बेटी ही बचे हैं. पूरे गांव में घटना के बाद मातम फैला हुआ है.
ग्रामीणों ने क्या बताया?
ग्रामीणों का कहना है कि दो भेड़िए दबे पांव आए थे और अचानक बच्चे को उठाकर ले गए. ग्रामीण राजेंद्र सिंह ने बताया कि घर के बाहर महिलाएं भी मौजूद थीं, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि भेड़िए हमला करेंगे.
वन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि टीम को मौके पर भेज दिया गया है और सर्च अभियान चलाया जा रहा है. आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
अब तक 7 बच्चों की गई जान
आपको बता दें कि पिछले तीन महीनों में इस इलाके में सात बच्चों की जान भेड़िए ले चुका है. कुछ समय पहले भी भेड़िए के हमलों से दहशत फैली थी, तब उसे पकड़ने के लिए ‘शूट एट साइट’ के आदेश भी जारी किए गए थे. लेकिन एक बार फिर यह भेड़िया बच्चों को निशाना बना रहा है, जिससे ग्रामीणों में भय और गुस्सा दोनों है. वन विभाग की कई टीमें इसकी तलाश में लगी हुई हैं.
यह भी पढ़ें- AI Robot Teacher Sophie: बुलंदशहर के छात्र ने बनाया कमाल का AI रोबोट टीचर, सिर्फ 25 हजार
यह भी पढ़ें- UP News: यूपी के किसानों को कैसे मिलेगा PM Kusum Yojana का लाभ, यहां जानें
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us