AI Robot Teacher Sophie: बुलंदशहर के छात्र ने बनाया कमाल का AI रोबोट टीचर, सिर्फ 25 हजार रुपए में घर पर किया तैयार

UP News: 17 वर्षीय छात्र आदित्य कुमार ने महिला टीचर जैसी दिखने वाली रोबोट ‘सोफी’ बनाई, जो सवाल पूछते ही तुरंत जवाब देती है और स्कूल में बच्चों को पढ़ा भी रही है.

UP News: 17 वर्षीय छात्र आदित्य कुमार ने महिला टीचर जैसी दिखने वाली रोबोट ‘सोफी’ बनाई, जो सवाल पूछते ही तुरंत जवाब देती है और स्कूल में बच्चों को पढ़ा भी रही है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Robot Teacher

UP News:उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शिवचरण इंटर कॉलेज के 12वीं कक्षा के छात्र आदित्य कुमार ने ऐसा काम कर दिखाया है, जिसने सबको हैरान कर दिया. सिर्फ 17 साल की उम्र में आदित्य ने एक AI टीचर रोबोट तैयार किया है, जिसका नाम उन्होंने ‘सोफी’ रखा है. यह रोबोट 25 हजार रुपये की लागत से आदित्य ने घर पर ही बनाया है.

Advertisment

सोफी का रूप एक महिला शिक्षक जैसा है. इसे साड़ी पहनाई गई है, और यह स्कूल में जाकर बच्चों की पढ़ाई में मदद करती है. बच्चे इसके पास सवाल पूछते हैं और यह तुरंत सही उत्तर दे देती है.

फिल्म देखकर मिली प्रेरणा

आदित्य बताते हैं कि उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘रोबोट’ देखकर प्रेरणा ली. इसके बाद उन्होंने 4-5 साल की मेहनत से इस रोबोट को विकसित किया. सोफी में LLM चिपसेट लगाया गया है, जो इंसानी दिमाग की तरह तेजी से डेटा प्रोसेस करता है. इसी वजह से वह तेजी से जवाब दे पाती है.

भविष्य की बड़ी योजना

आदित्य का सपना है कि- गांव के स्कूल भी तकनीक से पीछे न रहें. जहां शिक्षक छुट्टी पर हों, वहां रोबोट बच्चों की पढ़ाई जारी रखे. ऐसा रोबोट बने जो बोले, सुने, लिखे और बच्चों की भावनाएं समझे. वह भविष्य में 3D मानव-जैसा रोबोट टीचर बनाने पर काम करना चाहते हैं, जो बच्चों की मनोदशा देखकर उन्हें समझा सके.

स्कूल और परिवार खुश

शिवचरण इंटर कॉलेज के शिक्षक वसीम अहमद और जिया उल्लेख ने आदित्य की सराहना की. उनका कहना है कि इतना काम बड़े टेक्नोलॉजी विशेषज्ञ भी कम खर्च में नहीं कर पाते. स्कूल और क्षेत्र के लोग आदित्य की उपलब्धि पर गर्व कर रहे हैं.

बच्चों की पसंद बन चुकी है ‘सोफी टीचर’

स्कूल के बच्चे सोफी को प्यार से ‘सोफी टीचर’ कहते हैं. वे बताते हैं कि उसके साथ पढ़ना मजेदार और नया अनुभव है. सोफी हर दिन क्लास में जाकर बच्चों के सवाल सुनती है और तुरंत जवाब देती है.

आदित्य अब AI तकनीक को ग्रामीण बच्चों तक पहुंचाने का मिशन लेकर आगे बढ़ रहे हैं. बुलंदशहर का यह छात्र अब तकनीक की दुनिया में नई मिसाल बन चुका है.

यह भी पढ़ें- UP News: यूपी के किसानों को कैसे मिलेगा PM Kusum Yojana का लाभ, यहां जानें

यह भी पढ़ें- UP में पर्यटन विभाग का महाप्लान 2047, जानिए क्या है सरकार की नई रणनीति?

UP News Uttar Pradesh AI Robot Teacher Sophie
Advertisment