/newsnation/media/media_files/5DWdk11J9uLAmAQFDMnN.jpg)
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है. यहां दो सगी बहनों ने न सिर्फ अपने पतियों की अदला-बदली कर ली, बल्कि अपने बच्चों को भी आपस में बदल लिया. यह पूरा मामला पाली थाना क्षेत्र के एक छोटे से गांव का है. आपको बता दें कि दोनों बहनों की शादी करीब 10 साल पहले दो अलग-अलग घरों में हुई थी. लंबे समय तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ महीनों पहले कहानी ने अचानक नया मोड़ ले लिया.
छोटी बहन को हुआ जीजा से प्यार
जानकारी के मुताबिक, छह महीने पहले छोटी बहन का अफेयर अपनी बड़ी बहन के पति, यानी अपने जीजा से शुरू हुआ. दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ीं कि छोटी बहन ने अपने पति और बच्चों को छोड़कर अपने जीजा के साथ भागने का फैसला कर लिया. दोनों ने शादी कर ली और साथ रहने लगे.
जब यह खबर बड़ी बहन तक पहुंची, तो उसने भी छोटी बहन के पति को अपने साथ रख लिया. धीरे-धीरे दोनों ने अपने बच्चों का भी बंटवारा कर लिया. बड़ी बहन ने अपने तीन बच्चे छोटी बहन को दे दिए, जबकि छोटी बहन ने अपने दो बच्चे बड़ी बहन के हवाले कर दिए. अब दोनों बहनें एक-दूसरे के पतियों के साथ रह रही हैं.
मायके पहुंची तो मचा बवाल
पूरा मामला तब सामने आया जब छोटी बहन अपने नए पति, यानी जीजा के साथ मायके पहुंची. परिवार को जब इस सच्चाई का पता चला तो सबके होश उड़ गए. पिता ने गुस्से में आकर बेटी को घर से निकाल दिया और कहा कि अब उसका इस घर से कोई रिश्ता नहीं रहा.
गांव के लोगों के मुताबिक, इस घटना ने पूरे परिवार में उथल-पुथल मचा दी है. कुछ लोग इसे ‘प्यार का मामला’ बता रहे हैं, जबकि कई इसे सामाजिक मर्यादा का उल्लंघन मान रहे हैं.
अभी तक पुलिस तक नहीं पहुंचा मामला
फिलहाल इस घटना की कोई पुलिस शिकायत नहीं हुई है. ग्रामीण इसे परिवार का निजी मामला मानकर चुप्पी साधे हुए हैं. लेकिन यह घटना अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन चुकी है. ललितपुर की यह कहानी केवल प्यार और रिश्तों की उलझन नहीं है, बल्कि यह समाज में रिश्तों की परिभाषा पर नया सवाल खड़ा करती है.
यह भी पढ़ें- UP Snake Attack Horror: जालौन में Killer Snake ने फैलाई दहशत
यह भी पढ़ें- यूपी के फर्रुखाबाद में दर्दनाक हादसा, कोचिंग सेंटर में ब्लास्ट; 2 की मौत