/newsnation/media/media_files/2025/12/28/expressway-in-up-2025-12-28-13-50-00.jpg)
शामली-गोरखपुर एक्सप्रेसवे से बदलेगी यूपी इन जिलों की तस्वीर Photograph: (Social Media)
UP News: देशभर में हाइवे और एक्सप्रेसवे के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. यूपी के भी कई जिलों में एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं. इन्हीं में शामिल है शामली-गोरखपुर एक्सप्रेसवे. जिससे राज्य के कई जिलों को फायदा होने वाला है. छह लेन का ये एक्सप्रेसवे हरियाणा के पानीपत से गोरखपुर तक बनाया जा रहा है. जिसके निर्माण का कार्य अगल साल यानी 2026 से शुरू हो सकता है. इस एक्सप्रेसवे से बरेली मंडल के भी कई इलाकों को फायदा होगा.
35 हजार करोड़ रुपये का आएगा खर्च
ये एक्सप्रेसवे शाहजहांपुर जिले की पुवायां तहसील से होकर गुजरेगा. जहां एक्सप्रेसवे के सर्वे के लिए प्वाइंट बनाए जा रहे हैं. एक्सप्रेसवे बनने से जनपद के लोग पूरब से पश्चिम तक सीधे जुड़ जाएंगे. बता दें कि ये ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे, भारतमाला प्रोजेक्ट का हिस्सा है. जिसमें जम्मू से हरियाणा के पानीपत तक छह लेन की सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है. अब उससे आगे शामली से गोरखपुर का हिस्सा बाकी रह गया है.
करीब 750 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में 35 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा. जिसके निर्माण के लिए ड्रोन सर्वे का काम पूरा हो चुका है. जल्द ही डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. जिसमें तय होगा कि इस एक्सप्रेसवे पर कितने पुल, ओवरब्रिज और फ्लाईओवर बनाए जाएंगे.
शामली में कहां से शुरू होगा एक्सप्रेसवे
ये एक्सप्रेसवे शामली के थाना भवन क्षेत्र और गोगवान जलालपुर से शुरू होकर गोरखपुर में नेपाल सीमा तक जाएगा. ये एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा. पहले चरण में शामली से पुवायां तक लगभग 450 किलोमीटर एक्सप्रेसवे के निर्माण का काम पूरा होगा. उसके बाद दूसरा चरण शुरू होगा उसमें पुवायां से गोरखपुर तक लगभग 300 किलोमीटर के एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा.
पूर्वी यूपी से सीधा जुड़ जाएगा पश्चिमी भाग
इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से पूर्वी यूपी पश्चिमी यूपी से सीधा जुड़ जाएगा. शामली-गोरखपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के पहले चरण के निर्माण के लिए पुवायां क्षेत्र में मोबाइल जीपीएस की मदद से सर्वे के लिए बेसिक प्वाइंट बनाने का काम चल रहा है. इसके तहत अलग-अलग स्थानों पर सीमेंटे के पिलर बनाए जा रहे हैं.
पुवायां के इन गांवों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे
इस एक्सप्रेसवे के अब तक के सर्वे में पता चला है कि एक्सप्रेसवे पीलीभीत जिले के तिल्छी गांव से शाहजहांपुर के पुवायां क्षेत्र से होकर गुजरेगा. जो इलाके के डिमरी डिमरिया से गांव भगौतीपुर सुहेला, कैथ बहेड़ा, खिरिया, गुरसंडा रायपुर, बेलावाली, गुलौली, खुशालपुर, बालेमऊ, मरेना, दुबिया, नसुलिया, नहिलोरा बुजुर्ग, विक्रमपुर, खजुरिया, तितुरा, कुंवरपुर जप्ती, जुझारपुर, जारमानो, टकेली, बितौनी जमीने करनापुर, लखोहा, बसखेड़ा बुजुर्ग, पिपरी, बसही, जेवां, पुरेना, कटका, बनियानी, बेला गांवों से होकर निकल सकता है.
इन जिलों से होकर गुरजरेगा शामली-गोरखपुर एक्सप्रेसवे
ये एक्सप्रेसवे पूर्वी यूपी में लखीमपुर, सीतापुर, लखनऊ, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर जिलों से होकर गुजरेगा. जबकि पश्चिमी यूपी में पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, मेरठ होते हुए शामली तक जाएगा.
ये भी पढ़ें: UP: यूपी में बनेंगे 23 बड़े पुल और पांच रेल ओवर ब्रिज, सुगम यातायात के साथ बढ़ेगा व्यापार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us