UP: यूपी में बनेंगे 23 बड़े पुल और पांच रेल ओवर ब्रिज, सुगम यातायात के साथ बढ़ेगा व्यापार

UP News: उत्तर प्रदेश के तेज विकास के लिए योगी सरकार लगातार काम कर रही है. इसी दिशा में अब राज्य के कई जिलों में बड़े पुल और रेल ओवर ब्रिज बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. आने वाले एक से डेढ़ साल में इनका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

UP News: उत्तर प्रदेश के तेज विकास के लिए योगी सरकार लगातार काम कर रही है. इसी दिशा में अब राज्य के कई जिलों में बड़े पुल और रेल ओवर ब्रिज बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. आने वाले एक से डेढ़ साल में इनका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
CM Yogi and Bridge

पुल निर्माण से यूपी के विकास को मिलेगी गति Photograph: (@myogiadityanath/Social Media)

UP News: देशभर में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. ऐसे में योगी सरकार भी राज्य के तेज विकास के लिए काम कर रही है. जहां हर क्षेत्र में तेजी से काम चल रहा है. अब राज्य में 23 बड़े और पांच रेल ओवर ब्रिज यानी आरओबी बनाने का रास्ता साफ हो गया है. दरअसल, नाबार्ड योजना के तहत बनाए जाने वाले इन पुलों और आरओबी को फाइनल मंजूरी मिल गई है. जिनका निर्माण राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की वित्तीय मदद से किया जाएगा. इन पुलों और आरओबी के निर्माण में कुल 964 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इन परियोजनाओं पर अगले एक से डेढ़ महीने में काम भी शुरू हो जाएगा.

Advertisment

किन जिलों में बनेंगे नदी सेतु और आरओबी

जानकारी के मुताबिक, इस परियोजना के तहत बन रहे नदी सेतुओं पर 511 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. जबकि आरओबी पर 453 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इन नदी सेतु और आरओबी का निर्माण बहराइच, सीतापुर, लखनऊ, अंबेडकरनगर, लखीमपुर खीरी, अयोध्या, श्रावस्ती, पीलीभीत और बाराबंकी समेत 25 जिले शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य के संत कबीरदास के महापरिनिर्वाण स्थल के रूप में प्रसिद्ध मगहर शहर से अशरफाबाद मार्ग पर आरओबी का निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए मंजूरी मिल गई है. इन परियोजनाओं के पूरा होने पर से यातायात सुगम हो जाएगा, साथ ही व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा. इन सभी पुलों और आरओबी का काम एक से डेढ़ साल में पूरा कर लिया जाएगा.

किन जिलों में बनाए जाएंगे पुल

1. लखनऊ जिले में मलिहाबाद में बेहटा नाले पर पुल का निर्माण होगा.
2. जबकि बाराबंकी में बाजपुर घाट पर बुल बनाया जाएगा.
3. सीतापुर जिले में चौका नदी के कन्हई घाट पर पुल का निर्माण किया जाएगा.
4. बांदा-जमवारा मार्ग पर रंज नदी, सुखनेई नदी पर झांसी-कटेरा-रानीपुर मार्ग पर भी पुल का निर्माण होगा.
5. उधर बहराइच जिले में सरयू नदी पर रामपुर लक्ष्मणाघाट पर पुल बनेगा.
6. संतकबीरनगर जिले में आमी नदी के सरौवा घाट पर पुल का निर्माण होगा.
7. अम्बेडकरनगर कटेहरी में बिसुही नदी पर पुल बनाया जाएगा.
8. उधर आगरा के सैया में पार्वती नदी पर पुल का निर्माण होगा.
9. चित्रकूट निहि में छुलछुलिया नदी पर पुल बनेगा. 
10. रामपुर जिले में मिलक में पीलाखार नदी और आदमपुर-बेहटा के मध्य पीलाखार नदी पर पुल का निर्माण होगा. 
11. महोबा सबुवा मार्ग पर चंद्रावल नदी पुल बनेगा.
12.  देवरिया में रामपुर कारखाना में गंडक नदी पुल का निर्माण होगा.
13. अयोध्या के बीकापुर में तमसा नदी पर पुल बनेगा.
14. हापुड़ में झंडा मुशर्रफपुर में काली नदी पर पुल बनाया जाएगा.
15. लखीमपुर खीरी के मकनपुर में सहेली नदी पर पुल का निर्माण होगा 
16. जबकि पीलीभीत के बीसलपुर में देबहा नदी पर पुल बनेगा.
17. बागपत जिले के  झुंडपुर में हिंडन नदी और असारा के पास कृष्णा नदी पर पुल बनेगा.
18. वाराणसी जिले में महादेवा घाट पर वरुणा नदी पर पुल का निर्माण होगा. 
19. श्रावस्ती जिले में कटरा-मथुरा घाट मार्ग पर राप्ती नदी पर पुल बनेगा.
20. जबकि कानपुर नगर में पांडु नदी पर पुल बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: UP News: यूपी तेजी से ऊर्जा क्षेत्र में सुधार की ओर बढ़ रहा, डिजिटल उपभोक्ता पहुंच बढ़ा रहा

UP News
Advertisment