UP News: यूपी का ये जिला बनेगा औद्योगिक हब, नई इंडस्ट्रियल टाउनशिप की जाएगी विकसित

UP News: उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए योगी सरकार तेजी से काम कर रही है. अब राज्य सरकार एक और शहर में इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित करने जा रही है. जहां उद्यमियों को फ्री होल्ड जमीन दी जाएगी.

UP News: उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए योगी सरकार तेजी से काम कर रही है. अब राज्य सरकार एक और शहर में इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित करने जा रही है. जहां उद्यमियों को फ्री होल्ड जमीन दी जाएगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
UP Industrial Township

बरेली में बनेगी नई इंडस्ट्रियल टाउनशिप Photograph: (Social Media)

UP News: योगी सरकार राज्य के एक और शहर में इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित करने जा रही है. जिससे राज्यों के युवाओं को रोजगार का मौका मिलेगा. ये औद्योगिक टाउनशिप बरेली में विकसित की जाएगी. जिसे बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) की ओर से विकसित किया जाएगा. इस औद्योगिक टाउनशिप में उद्यमियों को फ्री होल्ड भूमि उपलब्ध कराई जाएगी. जिससे निवेश के नए द्वार खुलेंगे.

Advertisment

बता दें कि इसमें सबसे खास बात यह है कि राज्य के अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में जहां फ्री होल्ड जमीन लगभग अनुपलब्ध है, तो वहीं बरेली उद्यमियों के लिए नया और सुरक्षित ठिकाना होगा. बता दें कि, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और लखनऊ जैसे शहरों में औद्योगिक इकाइयों पर बढ़ते दबाव, महंगी जमीन और लीज होल्ड की मजबूरियों को चलते उद्यमी अब बरेली पर नजरें बनाए हुए हैं.

बरेली की ओर रुख कर सकती हैं औद्योगिक इकाइयां

विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले सालों में बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयां भी बरेली जैसे शहर में अपना रुख करेंगी. बता दें कि लखनऊ में आयोजित इंडिया फूड एक्सपो-2026 में बीडीए के उपाध्यक्ष डॉ. मनिकंडन ए ने प्रस्तावित औद्योगिक टाउनशिप के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली-एनसीआर और लखनऊ में औद्योगिक भूमि की कमी के साथ बढ़ती लागत के कारण उद्योगों के विस्तार में परेशानियां आ रही हैं, ऐसे में बरेली एक व्यवहारिक, किफायती और दीर्घकालिक विकल्प के रूप में उभर सामने आ रहा है.

300 एकड़ भूमि पर बनेगी इंडस्ट्रियल टाउनशिप

इस औद्योगिक टाउनशिप को करीब 300 एकड़ जमीन पर विकसित किया जाएगा. जो रहपुरा जागीर के पास होगी. इस औद्योगिक टाउनशिप की भौगोलिक स्थिति ही इसकी सबसे बड़ी ताकत होगी, क्योंकि बरेली दिल्ली-लखनऊ कॉरिडोर पर स्थित है. ऐसे में उत्तराखंड के औद्योगिक क्षेत्रों भी यहां से पास हैं और गंगा एक्सप्रेसवे से सीधे जुड़ाव भी होने से माल परिवहन में समय और लागत दोनों की बचत होगी. इसके अलावा बेहतर रेल नेटवर्क और नजदीकी एयरपोर्ट से लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन को भी मजबूती मिलेगी.

ये भी पढ़ें: UP News: लखनऊ समेत इन शहरों में होगा एजुकेशन टाउनशिप का निर्माण, कोचिंग-प्रोफेशनल कोर्स की मिलेगी सुविधा

दो चरण में किया जाएगा टाउनशिप का विकास

बता दें कि बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की इस औद्योगिक टाउनशिप को दो चरणों में विकसित किया जाएगा. इसमें विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी. जिसमें स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, भूमिगत विद्युत नेटवर्क, गैस पाइपलाइन, ई-चार्जिंग स्टेशन, चौड़ी और मजबूत सड़कें, उन्नत सीवरेज व ड्रेनेज सिस्टम, फायर स्टेशन और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट जैसी तमाम सुविधाएं शामिल हैं. यह टाउनशिप फूड प्रोसेसिंग, लॉजिस्टिक्स, लाइट इंजीनियरिंग, वेयरहाउसिंग और एमएसएमई सेक्टर के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी.

ये भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी ने किया 'हेल्थ टेक कॉन्क्लेव' का उद्घाटन, स्वास्थ्य सुविधाओं को मिलेगा विस्तार

UP News
Advertisment