UP News: सीएम योगी ने किया 'हेल्थ टेक कॉन्क्लेव' का उद्घाटन, स्वास्थ्य सुविधाओं को मिलेगा विस्तार

UP News: सीएम योगी ने राज्य में स्वास्थ्य सुविधायों को विस्तार देने के लिए रविवार को हेल्थ टेक कॉन्क्लेव का उद्धाटन किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि अब हमें टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करना है.

UP News: सीएम योगी ने राज्य में स्वास्थ्य सुविधायों को विस्तार देने के लिए रविवार को हेल्थ टेक कॉन्क्लेव का उद्धाटन किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि अब हमें टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करना है.

author-image
Suhel Khan
New Update
CM Yogi on Health Sector

सीएम योगी ने किया 'हेल्थ टेक कॉन्क्लेव' का उद्घाटन Photograph: (X@myogiadityanath)

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राजधानी लखनऊ में हेल्थ टेक कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी और डिप्टी सीएम ने क्लीनिकल ट्रायल और फार्मास्युटिकल से जुड़े एप का भी लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि इस क्षेत्र का सबसे बड़ा कंज्यूमर मार्केट उत्तर प्रदेश है. 

Advertisment

संयुक्त प्रयास से मिलेगी स्वास्थ्य सेवाओं को गति

सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, सभी को संयुक्त प्रयास करके स्वास्थ्य सुविधाओं को गति देनी होगी. उन्होंन कहा कि पहले लोगों के पास रुपये नहीं थे और स्वास्थ्य सुविधा मजबूत नहीं थी. उन्होंने कहा कि लोग बीमार बच्चा लेकर आते थे और कुछ समय बाद घर चले जाते थे. लेकिन अब सरकार आयुष्मान कार्ड से पांच लाख की सुविधा दे रही है. ये सुविधा अलग-अलग श्रेणी में दी जा रही है.

दो साल में खत्म हो गया इंसेफेलाइटिस- सीएम योगी

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, राज्य में 5.50 करोड़ गोल्डन कार्ड दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पीएचसी से लेकर जिला अस्पताल तक निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं. जिसके चलते मातृत्व मृत्यु दर में यूपी ने राष्ट्रीय स्तर के मानक को हासिल किया है. सीएम योगी ने कहा कि, मलेरिया चिकनगुनिया, कालाजर, इंसेफेलाइटिस से मुक्ति मिली है. उन्होंने कहा कि, पहले 40 हजार बच्चों को मौत होती थी. 2017 के बाद दो साल अभियान चला और इंसेफेलाइटिस खत्म हो गया.

टेक्नोलॉजी से मजबूत करनी हैं स्वास्थ्य सुविधाएं

सीएम योगी ने कहा कि, 'अब हमें टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करना है. इसके साथ ही मेडिकल डिवाइस पार्क और प्रमोट फार्मा पार्क का काम भी चल रहा है. जिसे जल्द से जल्द पूरा करा लिया जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि मरीज को बिना देखे अस्पताल से रेफर करने वाले डॉक्टर और कर्मचारी को नए सिरे से प्रशिक्षण दिया जाए. साथ ही उनकी जिम्मेदारी भी तय की जाए. सीएम योगी ने कहा कि यूपी सिर्फ 25 करोड़ आबादी का राज्य नहीं है, यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं का उपभोग करीब 35 करोड़ लोग करते हैं. 

UP News
Advertisment