/newsnation/media/media_files/2026/01/18/cm-yogi-on-health-sector-2026-01-18-14-02-47.jpg)
सीएम योगी ने किया 'हेल्थ टेक कॉन्क्लेव' का उद्घाटन Photograph: (X@myogiadityanath)
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राजधानी लखनऊ में हेल्थ टेक कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी और डिप्टी सीएम ने क्लीनिकल ट्रायल और फार्मास्युटिकल से जुड़े एप का भी लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि इस क्षेत्र का सबसे बड़ा कंज्यूमर मार्केट उत्तर प्रदेश है.
संयुक्त प्रयास से मिलेगी स्वास्थ्य सेवाओं को गति
सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, सभी को संयुक्त प्रयास करके स्वास्थ्य सुविधाओं को गति देनी होगी. उन्होंन कहा कि पहले लोगों के पास रुपये नहीं थे और स्वास्थ्य सुविधा मजबूत नहीं थी. उन्होंने कहा कि लोग बीमार बच्चा लेकर आते थे और कुछ समय बाद घर चले जाते थे. लेकिन अब सरकार आयुष्मान कार्ड से पांच लाख की सुविधा दे रही है. ये सुविधा अलग-अलग श्रेणी में दी जा रही है.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में @UPGovt ने भारत सरकार के साथ मिलकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन करने में सफलता प्राप्त की है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 18, 2026
आज लखनऊ में UP HEALTH TECH CONCLAVE 1.0 का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर Uttar Pradesh State Healthcare… pic.twitter.com/iHJY679qE4
दो साल में खत्म हो गया इंसेफेलाइटिस- सीएम योगी
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, राज्य में 5.50 करोड़ गोल्डन कार्ड दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पीएचसी से लेकर जिला अस्पताल तक निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं. जिसके चलते मातृत्व मृत्यु दर में यूपी ने राष्ट्रीय स्तर के मानक को हासिल किया है. सीएम योगी ने कहा कि, मलेरिया चिकनगुनिया, कालाजर, इंसेफेलाइटिस से मुक्ति मिली है. उन्होंने कहा कि, पहले 40 हजार बच्चों को मौत होती थी. 2017 के बाद दो साल अभियान चला और इंसेफेलाइटिस खत्म हो गया.
उत्तर प्रदेश का मतलब केवल 25 करोड़ की आबादी का राज्य नहीं है,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 18, 2026
यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं का उपभोग लगभग 35 करोड़ से अधिक लोग करते हैं... pic.twitter.com/6692EbU7uL
टेक्नोलॉजी से मजबूत करनी हैं स्वास्थ्य सुविधाएं
सीएम योगी ने कहा कि, 'अब हमें टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करना है. इसके साथ ही मेडिकल डिवाइस पार्क और प्रमोट फार्मा पार्क का काम भी चल रहा है. जिसे जल्द से जल्द पूरा करा लिया जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि मरीज को बिना देखे अस्पताल से रेफर करने वाले डॉक्टर और कर्मचारी को नए सिरे से प्रशिक्षण दिया जाए. साथ ही उनकी जिम्मेदारी भी तय की जाए. सीएम योगी ने कहा कि यूपी सिर्फ 25 करोड़ आबादी का राज्य नहीं है, यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं का उपभोग करीब 35 करोड़ लोग करते हैं.
उत्तर प्रदेश में 5.5 करोड़ आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड हम लोगों ने जारी किए हैं... pic.twitter.com/p1WS3ujY1O
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 18, 2026
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us