/newsnation/media/media_files/2026/01/17/cm-yogi-adityanath-2026-01-17-15-31-49.jpg)
सीएम योगी आदित्यनाथ Photograph: (X@myogiadityanath)
UP News: योगी सरकार राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में भी तेजी से काम कर रही है. जिससे युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ रोजगार परक कोर्स की भी सुविधा मिल सके. इसके लिए योगी सरकार अब राज्य के चार शहरों में एजुकेशन टाउनशिप का निर्माण करने जा रही है. जिनमें स्कूल-कॉलेजों के साथ प्रोफेशनल कोर्स और कोचिंग की सुविधा भी मिलेगी.
इन शहरों में होगा एजुकेशन टाउनशिप का निर्माण
बता दें कि योगी सरकार राज्य की राजधानी लखनऊ के अलावा कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी में एजुकेशन टाउनशिप का निर्माण करने जा रही है. इन टाउनशिप में छात्रों को कोचिंग की सुविधा भी मिलेगी. जिससे वे उच्च शिक्षण संस्थानों में आसानी से एडमिशन ले सकें. इन टाउनशिप के लिए आवास विभाग ने प्रारूप तैयार करने का काम शुरू कर दिया है. ये एजुकेशन टाउनशिप 100 से 150 एकड़ में बनाई जाएंगी. जिनमें आवासीय योजनाओं का भी निर्माण होगा. जहां लोगों को रहने की की सुविधा भी मिल सकेगी.
टाउनशिप में खुलेगें नामी संस्थाओं के स्कूल-कॉलेज
बता दें कि योगी सरकार का लक्ष्य राज्य में एजुकेशन सिटी का निर्माण करना है. जिसमें देश की नामी संस्थाओं को स्कूल-कॉलेज खोलने के लिए जमीन दी जाएगी. जिसे लेकर आवास विभाग ने बैठक भी की है. जिसमें एजुकेशन सिटी बसाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई. इस परियोजना के तहत पहले चरण में चार शहर में एजुकेशन टाउनशिप का निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए प्राधिकरण जमीन चिन्हित कर कार्ययोजना शासन को सौंपेगा. एक अधिकारी के मुताबिक एजुकेशन टाउनशिप का निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा.
हर जिले में होगा रोजगार कौशल विकास केंद्र का निर्माण
इसके साथ ही योगी सरकार राज्य के हर जिले में रोजगार कौशल विकास केंद्र का भी निर्माण करेगी. सीएम योगी ने उद्योग के साथ कौशल और प्लेसमेंट को केंद्र में रख कर 'सरदार वल्लभभाई पटेल एम्प्लॉयमेंट जोन' की कार्य योजना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. जिसमें तय किया गया है कि हर जनपद में न्यूनतम 50 एकड़ में 'सरदार वल्लभभाई पटेल रोजगार एवं कौशल विकास केंद्र' विकसित किया जाएगा. सीएम योगी के यह फैसला प्रदेश में औद्योगिक विकास को सीधे रोजगार से जोड़ने की दिशा में लिया है.
ये भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी के क्षेत्र को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत, नए फ्लाईओवर पर मई से फर्राटा भरेंगे वाहन
सीएम योगी ने कहा कि राज्य को स्थायी रोजगार, कौशल विकास और उद्यमिता केंद्र बनाया जाए. जिसके लिए हर जनपद में जोन इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल और एम्प्लॉयमेंट इकोसिस्टम के रूप में कार्य करे, जहां उद्योग, प्रशिक्षण और सेवाएं एक ही परिसर में उपलब्ध हो सकें. जिसके लिए सीएम योगी ने जनपदों में आवश्यक भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: UP News: सीजेआई सूर्यकांत ने इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स का किया शिलान्यास, इन जिलों के न्यायालयों की बदलेगी तस्वीर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us